---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Test Rankings: लॉर्ड्स में फ्लॉप शो के बाद 3 भारतीयों को तगड़ा झटका, चौथे टेस्ट से पहले आ गई बुरी खबर!

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है. इस नई रैंकिग में कप्तान शुभमन गिल समेत 3 भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है.

Shubman Gill
Shubman Gill

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को करीबी हार का सामना करना पड़ा था. 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ही ढेर हो गई और 22 रनों से मैच हार गई. अब भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इससे पहले आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी की नई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.

लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं. जबकि हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं, तीन ऐसे भारतीय बल्लेबाज जो लॉर्ड्स टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, उनकी रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है. इसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है.

---Advertisement---

इन 3 भारतीयों को हुआ नुकसान

आईसीसी की नई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को नुकसान हुआ है. हालांकि, ये तीनों अभी भी टॉप-10 में शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर 5 पर चले गए हैं. उनकी मौजूदा रेटिंग 801 है. जायसवाल ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.

उन्होंने पहली पारी में 13 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, ऋषभ पंत को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वे 779 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर खिसक गए हैं. पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 74 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वो कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

---Advertisement---

शुभमन गिल को लगा तगड़ा झटका

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा तगड़ा झटका लगा है. गिल को एक साथ तीन स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब 765 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 9 पर फिसल गए हैं. इसकी वजह लॉर्ड्स टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन है, जहां वे दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 16 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वे सिर्फ 6 रन बना सके. इससे पहले गिल ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक के साथ कुल 430 रन बनाए थे और अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, फिर से नंबर 1 पर पहुंचा ये दिग्गज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.