बदल जाएगा वनडे और टेस्ट क्रिकेट का रोमांच, ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
New Cricket Rules: अगले महीने ICC वनडे और टेस्ट क्रिकेट में नए नियम लागू करने जा रहा है. इन नियमों के बाद क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ जाएगा.
ICC New Rules for Test and ODI: 1 जून 2025 से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं, जो खेल को पहले से भी ज्यादा रोमांचक बना देगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) व्हाइट बॉल (वनडे) और रेड बॉल (टेस्ट) क्रिकेट दोनों में कुछ नए नियम लागू करने जा रही है और कुछ पुराने नियमों में बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों का असर गेंदबाजी, DRS, सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों और बाउंड्री लाइन कैच जैसे नियम पर दिखेगा.
वनडे क्रिकेट में क्या बदलेगा?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे क्रिकेट में अब पूरे 50 ओवर के मैच में दो नई गेंदों का इस्तेमाल नहीं होगा. अब तक वनडे मैच में हर छोर से एक-एक नई गेंद फेंकी जाती थी, जिससे गेंद 25 ओवर तक ही पुरानी होती थी और तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलना मुश्किल होता था.
लेकिन अब पारी की शुरुआत में दो गेंदों का इस्तेमाल होगा, लेकिन सिर्फ 17-17 ओवर तक. 35वें ओवर के बाद सिर्फ एक ही गेंद से खेल होगा, जिसका चयन फील्डिंग टीम और कप्तान करेंगे. वहीं, अगर मैच 25 ओवर या उससे कम का होता है तो सिर्फ एक ही गेंद पूरी पारी में इस्तेमाल की जाएगी.
प्लेइंग कंडीशंस में कोई बदलाव नहीं
ICC ने यह साफ किया है कि कुछ मौजूदा प्लेइंग कंडीशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इनमें से एक अहम बात यह है कि अगर मैच के दौरान किसी वजह से गेंद बदलनी पड़ी, तो उसी कंडीशन की गेंद दी जाएगी जैसी उस वक्त खेली जा रही गेंद की स्थिति होगी. इसके अलावा, जो गेंद 35वें ओवर के बाद उपयोग नहीं की जाएगी, उसे रिप्लेसमेंट बॉल्स के स्टॉक में शामिल कर लिया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट में बदलाव
अब कन्कशन सब्स्टीट्यूट के नियम भी ज्यादा सख्त और पारदर्शी बनाए जा रहे हैं. मैच से पहले टीमों को 5 कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम मैच रेफरी को देने होंगे, जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर, एक ऑलराउंडर शामिल होगा. अगर किसी खिलाड़ी को सिर पर चोट लगती है, तो उसकी जगह उसी कैटेगरी का खिलाड़ी ही मैदान में आएगा. अब इस नियम का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा, जैसे पहले तेज गेंदबाज के बदले बल्लेबाज लाया जाता था.
DRS और बाउंड्री लाइन कैच नियमों में भी होंगे बदलाव
बाउंड्री लाइन पर कैच लेने के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. DRS सिस्टम में भी कुछ तकनीकी बदलाव प्रस्तावित हैं, जिन पर जल्द ही विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
कब लागू होंगे ये नियम?
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट में ये नए नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के बाद लागू होंगे, जो 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल होगा. वहीं, वनडे क्रिकेट में नए नियम 2 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे सीरीज में लागू होंगे.
ये भी पढ़ें- IND A vs ENG Lions: शतक से चूके सरफराज, करुण डबल सेंचुरी के पास, जुरेल ने भी मचाई तबाई, पहले दिन ठोके 409 रन