ICC U19 Men’s World Cup 2026: अमेरिका बनी 16वीं टीम, टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तय
ICC U19 Men’s World Cup 2026: अमेरिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आखिरी और 16वीं टीम के रूप में क्वालीफाई किया. अब टूर्नामेंट की सभी टीमें तय हो चुकी हैं.

ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2026: अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 16 टीमों की सूची तय हो चुकी है. अमेरिका ने अंतिम और 16वीं टीम के रूप में टूर्नामेंट में जगह बना ली है. अमेरिकी टीम ने जॉर्जिया के राइडल में घरेलू मैदान पर खेले गए डबल राउंड-रॉबिन क्वालिफायर में दमदार प्रदर्शन करते हुए एक मैच बाकी रहते ही क्वालिफाई कर लिया.
अर्जुन महेश की कप्तानी में अमेरिका का कमाल
विकेटकीपर-बल्लेबाज अर्जुन महेश की कप्तानी में अमेरिकी टीम ने जॉर्जिया के राइडल में खेले गए अमेरिका क्वालिफायर में दमदार प्रदर्शन किया. टीम ने अर्जेंटीना को मात्र 34 रन पर ऑलआउट कर अपनी ताकत दिखा दी थी. अब उनका अंतिम मुकाबला 16 अगस्त को कनाडा से होगा, लेकिन उससे पहले ही उनका क्वालीफिकेशन तय हो चुका था.
नई टीमों के पास होगा बड़ा मौका
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होगा. इस बार टूर्नामेंट में एक ओर जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें हैं, वहीं तंजानिया, जापान और अमेरिका जैसी नई टीमें के पास भी अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने का बड़ा मौका होगा.
कैसे तय हुई 16 टीमों की लाइन-अप?
2024 में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप की टॉप 10 टीमों को सीधे प्रवेश मिला. मेजबान होने के चलते जिम्बाब्वे को सीधे एंट्री मिल गई. जबकि, पांच टीम क्वालिफायर्स के जरिए शामिल हुई.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें
श्रेणी | टीमें |
---|---|
मेज़बान | जिम्बाब्वे |
डायरेक्ट एंट्री (2024 की टॉप 10 टीमें) | ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज |
अफ्रीका क्वालिफायर | तंजानिया |
अमेरिका क्वालिफायर | अमेरिका |
एशिया क्वालिफायर | अफगानिस्तान |
ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर | जापान |
यूरोप क्वालिफायर | स्कॉटलैंड |
ऑस्ट्रेलिया है डिफेंडिंग चैंपियन
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 79 रनों से हराया था.