---Advertisement---

क्रिकेट

आज से बजेगा T20 WC का बिगुल, नोट कर लें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

मलेशिया में आज यानी 18 जनवरी से ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीता था.

U19 Women's T20 World Cup 2025
U19 Women's T20 World Cup 2025

ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Team India Schedule: आज (18 जनवरी, शनिवार) से आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है और 16 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 41 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी और अपना खिताब बचाना चाहेगी.

भारत को मेजबान मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार, 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मैच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा. आइए जानते हैं अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है और भारत में मैच को कहां लाइव देखा जा सकता है.

---Advertisement---

2023 में भारत ने रचा था इतिहास

भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीता था. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस विजयी टीम में टिटास साधू, श्वेता सेहरावत, पार्श्वी चोपड़ा, और अर्चना देवी जैसे कई होनहार खिलाड़ी शामिल थे, जो अब सीनियर स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

निकी प्रसाद की अगुवाई में उतरेगी भारतीय टीम

इस बार भारतीय टीम की कप्तानी निकी प्रसाद को सौंपी गई है. टीम में प्रमुख बल्लेबाज जी तृषा भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम में स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी पारुनिका सिसोदिया, सोनम यादव और आयुषी शुक्ला के कंधों पर होगी. भारतीय टीम खिताब को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

---Advertisement---

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंचेंगी. इसके बाद, शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी 2025 को खेला जाएगा.

ग्रुप इस प्रकार हैं –

ग्रुप ए: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया.
ग्रुप बी: इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका.
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, समोआ, नाइजीरिया.
ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, स्कॉटलैंड.

ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचसमय (IST)
19 जनवरी, रविवारभारत बनाम वेस्टइंडीजदोपहर 12:00 बजे
21 जनवरी, मंगलवारभारत बनाम मलेशियादोपहर 12:00 बजे
23 जनवरी, गुरुवारभारत बनाम श्रीलंकादोपहर 12:00 बजे
24-29 जनवरीसुपर सिक्स लीग (यदि भारत क्वालीफाई करता है)सुबह 8:00 बजे
31 जनवरी, शुक्रवारसेमीफाइनल (यदि भारत क्वालीफाई करता है)सुबह 8:00 बजे
2 फरवरी, रविवारफाइनल (यदि भारत क्वालीफाई करता है)दोपहर 12:00 बजे

भारत में लाइव कहां देखें

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टूर्नामेंट के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

अंडर-19 महिला T20 विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, जी तृषा, कमलिनी जी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसोदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे, अनादि टी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले 5 दिग्गज, जिन्हें नहीं मिलेगा Champions Trophy 2025 में मौका


HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Shaheen Afridi At Bageshwar Dham Fact Check
क्रिकेट

VIDEO: बागेश्वर धाम में पूड़ियां तलने पहुंचे शाहीन अफरीदी? वीडियो देख चौंक रहे लोग, जानें सच्चाई

Shaheen Afridi At Bageshwar Dham Fact Check:  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा शख्स शाहीन अफरीदी नहीं है.  आप उसे आप पाकिस्तानी पेसर का हमशक्ल बोल सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

View All Shorts