Asia Cup 2025: इस डर की वजह से पाकिस्तान ने नहीं किया बॉयकॉट, 16 मिलियन डॉलर की मिली थी ‘धमकी’
Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने जमकर नौटंकी की लेकिन अंत में खिलाड़ी मैच खेलने के लिए उतरे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार पाक टीम को आईसीसी की तरफ से 16 मिलियन डॉलर की धमकी मिली थी.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर से दुनिया के सामने फजीहत कराने का काम किया है. नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तानी की टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबले को बॉयकॉट करने की धमकी दी. मैच से पहले काफी देर तक पाक टीम ने इसे लेकर ड्रामा किया लेकिन बेइज्जत होने के बाद टीम स्टेडियम मैच खेलने भी पहुंची. सामने आ रही जानकारी के अनुसार पाक टीम पूरी तरह से एशिया कप को बॉयकॉट करने के मूड में थी लेकिन आईसीसी ने भी अपने तेवर साफ कर दिए थे. आईसीसी ने पीसीबी को 16 मिलियन डॉलर यानी कि 141 करोड़ रुपये की धमकी दी थी. क्या ती ये धमकी आइए आपको भी बताते हैं.
पाकिस्तान की हवा हुई टाइट
पाकिस्तान की मांग को आईसीसी की तरफ से सिरे से खारिज कर दिया गया और इसके बाद भी जब पाकिस्तान बॉयकॉट की जिद नहीं छोड़ रहा था तो आईसीसी ने खेला आखिरा दाव. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईसीसी ने पीसीबी को साफ किया कि अगर आप एशिया कप को छोड़ना चाहते हो तो आपको 16 मिलियन डॉलर की पेनल्टी का भुगतान करना होगा. पाकिस्तान जैसे देश के लिए ये रकम काफी भारी है. ऐसे में इसी के चलते पाक टीम ने मैच खेलने का फैसला किया.
Sources: Pakistan Cricket team heading towards the stadium in Dubai to play the match with UAE. ICC-PCB engaged in backchannel negotiations. Pakistan would have to pay USD 16 Million if they boycott the match. ICC refuses to change the match referee. Huge embarrassment for Pak.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 17, 2025
नहीं मानी गई रेफरी को हटाने की मांग
भारत के साथ हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान की टीम ने मैच रेफरी को टारगेट किया. आईसीसी को शिकायत की गई और कहा गया कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाए. इसी के साथ पीसीबी की तरफ से एक धमकी भी दी गई कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में को बॉयकॉट करेंगे. आईसीसी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया और बाद में जो मैच हुआ इसमें एंडी पॉयक्राफ्ट की मैच रेफरी की भूमिका में थे.