Women World Cup 2025: महिला टीम इंडिया ने विश्व कप में कमाल की शुरुआत की थी. शुरुआती 2 मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज थी लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे की तरफ बढ़ा टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई. फिलहाल टीम इंडिया के पास 5 मैचों में केवल 2 जीत के साथ 4 अंक हैं तो वहीं टीम को पिछले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को कड़ी मशक्कत करने की जरूरत होगी.
टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रास्ता बिल्कुल साफ है. अगर टीम अपने बचे हुए दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो निश्चित तौर पर टीम की सेमीफाइनल में एंट्री पक्की हो जाएगी. सेमीफाइनल के लिए 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है बस एक टीम की जगह खाली है, जिसके लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में दावेदारी मानी जा रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…