ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल कर दिया है. 11 मार्च को जारी हुई महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में वो 5 वें स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पीछे छोड़ दिया है.श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच हाल में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दीप्ति ने एक स्थान की छलांग लगाई है. उस सीजन को न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपने नाम किया था. वहीं बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं.
महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 5 खिलाड़ी
- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)- 470
- मरिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका)- 444
- हैली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)- 417
- नैट सीवर ब्रंट (इंग्लैंड)- 375
- दीप्ति शर्मा (भारत)- 344
बल्लेबाजी रैंकिंग में मंधाना का जलवा बरकरार
अगर बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो टॉप 5 में स्मृति मंधाना मौजूद हैं. उनेक पास 738 पाइंट्स हैं. वहीं 15वें नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जबकि 17वें नंबर पर जेमिमाह हैं.
महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 5 खिलाड़ी
- पहला स्थान- लौरा वोल्वार्ट (773 पॉइंट्स)
- दूसरा स्थान- स्मृति मंधाना (738 पॉइंट्स)
- तीसरा स्थान- नैट सीवर ब्रंट (725 पॉइंट्स)
- चौथा स्थान- चमारी अटापट्टू (688 पॉइंट्स)
- पांचव स्थान- एलिस पैरी (684 पॉइंट्स)
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बड़ा अपडेट, KL Rahul नहीं इस स्टार को मिलने वाली है कमान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली, हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, अब कौन करेगा कप्तानी?