---Advertisement---

 
क्रिकेट

Women’s World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान समेत सभी 8 टीमों ने किया टीम का ऐलान, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

ICC Women's World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए सभी 8 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और 2 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ICC Women's ODI World Cup 2025
ICC Women's ODI World Cup 2025

ICC Women’s ODI World Cup 2025 All team squads: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए सभी 8 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. यह वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा, जो भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने सबसे पहले अपनी टीम की घोषणा की थी और सबसे आखिर में श्रीलंका ने टीम का ऐलान किया. भारतीय टीम अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

8 टीमों में होगा घमासान

महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे 7-7 मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप-4 टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करेंगी. 29 और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. अगर पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो खिताबी जंग नवी मुंबई में होगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- IND vs UAE: टीम इंडिया ने T20I में रचा इतिहास, यूएई को रौंदकर अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़य.

---Advertisement---

रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे

पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह.

रिजर्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी, वहीदा अख्तर

बांग्लादेश : निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरगना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर मघला, निशिता अख्तर निशि, सुमैया अख्तर.

इंग्लैंड : नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अरलॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्से स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज.

साउथ अफ्रीका : लौरा वुल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता, मरीजाने कैप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुने लूस, कराबो मेसो, नोंकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे और क्लोए ट्रायन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहेम.

न्यूजीलैंड : सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु.

श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विश्मी गुणरथने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (उपकप्तान और विकेटकीपर), इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसूर्या.

रिजर्व खिलाड़ी: इनोशी फर्नांडो

ये भी पढ़ें- IND vs UAE: टीम इंडिया ने T20I में रचा इतिहास, यूएई को रौंदकर अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.