---Advertisement---

 
क्रिकेट

World Cup से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर ये मैच विनर

ICC Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया की एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Yastika Bhatia
Yastika Bhatia

Women’s ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप में उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय महिला टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह उमा चेत्री को टीम में शामिल किया गया है.

वर्ल्ड कप से बाहर हुईं यास्तिका भाटिया

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगी. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर हो गईं हैं. यास्तिका को विशाखापट्टनम में आयोजित कैंप के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी. उनकी चोट काफी गंभीर बताई जा रही है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

---Advertisement---

गौरतलब है कि 19 अगस्त को ही वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया गया था. यास्तिका को दोनों टीमों में चुना गया था, लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद विकेटकीपर के रूप में उमा चेत्री को टीम में शामिल कर लिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज और वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर).

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु
5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापट्टनम
12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम
19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, इंदौर
23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी
26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, बेंगलुरु

ये भी पढ़ें- Punjab Flood: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब किंग्स ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये खास अभियान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.