ODI World Cup 2025 का काउंटडाउन शुरू, जानिए कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए डेट
ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले भारत और श्रीलंका के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. यहां जानिए भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी.

ICC Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस वर्ल्ड कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब शेड्यूल भी आ चुका है. भारत और श्रीलंका की मेजाबनी में होने वाले वुमेंस वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होगा और फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा.
इस दौरान कुल 31 मुकाबले होंगे, जिनमें से 28 लीग स्टेज में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच दोनों मेजबान टीमों भारत और श्रीलंका के बीच होगा. घरेलू मैदान पर खेल रही टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. तो चलिए जानते हैं वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कब और किससे भिड़ेगी?
पाकिस्तान से इस दिन होगा मुकाबला
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ करेगी. वहीं, 5 अक्टूबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद भारत का मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, 19 अक्टूबर को भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेंगी, जबकि 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी. आखिरी लीग मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा.
The moment we’ve been waiting for! 🏆
The Women’s Cricket World Cup 2025 fixtures are OUT! 🗓🔥@ICC pic.twitter.com/qiAjB9arxI---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 16, 2025
वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत का पूरा शेड्यूल
30 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु
5 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
9 अक्टूबर – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वाइजैग
12 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वाइजैग
19 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, इंदौर
23 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी
26 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, बेंगलुरु
भारत का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम अभी तक एक भी ODI वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. 1973 से अब तक खेले गए 12 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सिर्फ दो बार 2005 और 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा था. अब हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
हरमनप्रीत ने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा, “हम उस मिथक को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं. विश्व कप हमेशा खास होता है. मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं.”
The road to #CWC25 came alive in Mumbai with a star-studded ‘50 Days to Go’ event 😍
— ICC (@ICC) August 11, 2025
➡️ https://t.co/ZUzo4YTzZq pic.twitter.com/qcnEisZYuC