महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तारीखों का ऐलान, इस ऐतिहासिक मैदान पर होगा फाइनल
Women's T20 World Cup 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होगी. इसका फाइनल मुकाबला 5 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

Women’s T20 World Cup 2025: ICC ने गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. इस बार ये टूर्नामेंट इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला है और इसकी शुरुआत 12 जून से होगी. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप पूरे 24 दिनों तक चलेगा और इस दौरान कुल 33 मैच खेले जाएंगे. वहीं, इसका फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा, जिसे ‘क्रिकेट का मक्का’ भी कहा जाता है.
लॉर्ड्स में होगा फाइनल मुकाबला
2026 में होने वाला ये टी20 वर्ल्ड कप अब तक का 10वां एडिशन होगा और इसका फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. लॉर्ड्स ने 2017 में 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल की मेजबानी की थी, जब इंग्लैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था. लॉर्ड्स में हुए एक लॉन्च इवेंट में ICC ने बताया कि इस टूर्नामेंट के मैच 7 अलग-अलग ग्राउंड्स पर होंगे, जिनमें एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं. हालांकि, अभी पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.
The Women’s T20 World Cup final at the Home of Cricket!
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) May 1, 2025
We can’t wait to be a host venue of the 2026 Women’s T20 World Cup. pic.twitter.com/vkWxocxkAM
जय शाह ने दिया बयान
ICC के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ओर बढ़ते हुए आयोजन स्थलों की पुष्टि एक निर्णायक क्षण का प्रतिनिधित्व करती है. यह टूर्नामेंट कौशल, भावना और खेल भावना के उत्सव में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “यूनाइटेड किंगडम की सांस्कृतिक विविधता हमेशा सभी टीमों को शानदार समर्थन देती आई है. हमें 2017 में लॉर्ड्स में खेले गए महिला विश्व कप फाइनल की याद है, जिसने महिला क्रिकेट के विकास में एक मील का पत्थर स्थापित किया.”
12 टीमें लेंगी हिस्सा
2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं 12 टीमों को 6-6 के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और फिर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. अब तक मेजबान इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज- ये 8 टीमें पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. बाकी 4 टीमें अगले साल होने वाले क्वालीफायर्स के बाद तय होंगी.
🚨2026 Women's T20 World Cup🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 1, 2025
Venues announced for the 12-team event – https://t.co/KeoluKgxEM pic.twitter.com/54EsSo4WVM
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के जापान दौरे की तारीखों का ऐलान, टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान का नाम शामिल