---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Women’s World Cup 2025: बांग्लादेश टीम का ऐलान, सीनियर खिलाड़ी को मिली कमान, रुबिया हैदर की चमकी किस्मत

ICC Women’s World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने अपना स्क्वाड जारी किया है. टीम की कमान सीनियर खिलाड़ी निगार सुल्ताना को मिली है.

ICC Women’s World Cup 2025
ICC Women’s World Cup 2025

ICC Women’s World Cup 2025: वनडे विश्व कप 2025 को लेकर माहौल गर्म है. 5 दिन बाद क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने वाला है. भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से शुरू होने वाले इस विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज निगार सुल्ताना जोटी के हाथों में होगी, जो दूसरी बार इस बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी.

कप्तानी बनीं निगार सुल्ताना टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. ये वही खिलाड़ी है, जिसने पिछले कुछ सालों में शानदार बल्लेबाजी के अलावा टीम को बढ़िया तरीके से लीड किया है. यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताते हुए टीम की जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी है.

---Advertisement---

रुबिया हैदर को वनडे टीम में मिली पहली एंट्री

टीम में इस बार सबसे नया नाम रुबिया हैदर झेलिक, जिन्हें पहली बार वनडे स्क्वाड में मौका मिला है. उन्होंने अब तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है और अब वनडे में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं. देखना होगा कि विश्व कप जैसे बड़े मंच पर ये खिलाड़ी क्या कुछ कर पाती है.

युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका

बांग्लादेश की टीम में अंडर-20 टीम की कई युवा प्रतिभाओं को भी जगह दी गई है. इनमें निशिता अख्तर निशी और सुमैया अख्तर जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. सुमैया ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जबकि निशिता ने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे करियर शुरू किया था.

कोलंबो से होगी अभियान की शुरुआत

बांग्लादेश की महिला टीम 2 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. टूर्नामेंट से पहले टीम 25 और 27 सितंबर को क्रमशः साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरजाना हक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शंजीदा अख्तर मघला, निशिता अख्तर निशी, सुमैया अख्तर.

कहां होगा महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल?

महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को तय है. यह कोलंबो या फिर नवी मुंबई में खेला जाएगा. शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में तय है.

ये भी पढ़ें: DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में बारिश बनी विलेन, डबल हेडर के दोनों मैच हुए रद्द

श्रेयस अय्यर बने कप्तान, यशस्वी-ऋतुराज को मिली जगह, आकाश चोपड़ा ने चुनी एशिया कप की ‘स्पेशल टीम’

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.