World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान नैट साइवर-ब्रंट को दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Women’s ODI World Cup 2025: इंग्लैंड ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर और नंबर 1 वनडे बल्लेबाज नैट साइवर-ब्रंट को सौंपी गई है. साइवर-ब्रंट पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगी. वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से भारत में होगा और इंग्लैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु से करेगी.
इंग्लैंड टीम में नए खिलाड़ियों को भी मिला मौका
इंग्लिश टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. खास बात ये है कि पूर्व कप्तान हीथर नाइट की भी टीम में वापसी हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर थीं. स्पिन अटैक को मजबूती देने के लिए सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, चार्ली डीन और लिंसी स्मिथ जैसी स्पिनर शामिल की गई हैं. सारा ग्लेन और डैनी वायट-हॉज की भी वापसी हुई है, जो भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थीं.
भारत में वर्ल्ड कप खेलना बड़ा मौका- शार्लेट एडवर्ड्स
टीम में टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकली, एमी जोन्स, और एलिस कैप्सी जैसे नियमित खिलाड़ी भी शामिल हैं. इंग्लैंड की कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि भारत में वर्ल्ड कप खेलना एक बड़ा मौका है और टीम के पास टूर्नामेंट में कुछ खास करने का शानदार अवसर है. उन्होंने यह भी बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए टीम में अतिरिक्त स्पिनर रखे गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड की महिला टीम अब तक चार बार 1973, 1993, 2009 और 2017 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है.
महिला वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
ईएम आर्लॉट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीम, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज.