Asia Cup 2025 खत्म, अब कल से महिला वनडे विश्व का आगाज, इस दिन भिड़ेंगे IND vs PAK
ICC Women's World Cup 2025 Full details: यूएई में हुआ एशिया कप 2025 रोमांचक रहा. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर खिताब जीता है. इस परे सीजन फैंस का खूब मनोरंजन हुआ. अब महिला वनडे विश्व कप 2025 का मंच सजने वाला है. अगले 24 घंटों में इसका आगाज होने जा रहा है. आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान महिला टीम का मैच कब होगा?

ICC Women’s World Cup 2025 Full details: भले ही एशिया कप 2025 का खत्म हो गया हो, लेकिन क्रिकेट का रोमांच नहीं थमने वाला है. कल यानी 30 सितंबर से भारत-श्रीलंका की मेजबानी में महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होने जा जा रहा है. 8 टीमों के बीच होने वाला ये टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. ओपनिंग मैच भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है, हालांकि पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेलेगी.
महिला वनडे विश्व कप 2025 में 8 टीमों के बीच 31 मैच होंगे. 29 और 30 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल तय हैं, जबकि 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा, मान लीजिए अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में जगह बनाती है तो फिर खिताबी भिड़ंत कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगी.
Legacies will be forged, dreams will be chased 🌟
— ICC (@ICC) September 9, 2025
Find out soon which team has the ‘Will to Win’ the ICC Women's @cricketworldcup 2025, starting on September 30 🎥
More on the film and additional #CWC25 tickets ➡️ https://t.co/UdZvaYbeC2 pic.twitter.com/0DUhxRfjeg
कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रहीं?
इस बार कुल 8 टीमें शामिल हैं, जिनमें मे मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश शामिल हैं.
कितने बजे से शुरू होंगे मैच?
महिला वनडे विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को मैच सुबह 11 बजे शुरू होगा, बाकी सभी मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.
भारत-पाकिस्तान मैच कब होगा?
इस बार भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सबकी नजरें होंगी, क्योंकि दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं हैं. एशिया कप 2025 के दौरान नो हैंडशेक पर जमकर बवाल भी हुआ था. यही वजह है कि 5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले इस मैच पर सबकी नजर है. इतिहास उठाकर देखें तो भारत-पाकिस्तान की महिला टीमें वनडे में 11 बार आमने-सामने हुई हैं और हर दफा पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी.
महिला वनडे विश्व कप 2025 किस फॉर्मेट में हो रहा?
8 टीमों के बीच यह विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होने जा रहा है. मतलब सभी 8 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 7-7 मैच खेलेंगे. 26 अक्टूबर तक राउंड रॉबिन में कुल 28 मैच होंगे. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. इसके बाद पहला सेमीफाइनल नंबर-1 टीम और नंबर 4 वाली टीम के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा.
क्या भारत में पहली बार वर्ल्ड कप हो रहा है?
ये चौथा मौका है जब भारत में विमेंस वनडे वर्ल्ड कप होने जा रहा है. इससे पहले देश 1978, 1997 और 2013 में मेजबानी कर चुका है. हालांकि टीम इंडिया फाइनल में एंट्री नहीं कर पाई. भारत की महिला टीम ने अब तक 2 सीजन फाइनल खेले, पहला 2005 और दूसरा 2017 में और दोनों ही बार उसे हार मिली. टीम इंडिया के पास अब तक एक भी खिताब नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है. इस बार भी वह चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार भी है.
कहां देख सकते हैं टूर्नामेंट?
महिला वनडे विश्व कप के मैच भारत में स्टार नेटवर्क और जिओ हॉटस्टार ऐप लाइव होंगे.
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम का शेड्यूल
- भारत बनाम श्रीलंका – 30 सितंबर, गुवाहाटी
- भारत बनाम पाकिस्तान – 5 अक्टूबर, कोलंबो
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 9 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
- भारत बनाम इंग्लैंड – 19 अक्टूबर, इंदौर
- भारत बनाम न्यूजीलैंड – 23 अक्टूबर, नवी मुंबई
- भारत बनाम बांग्लादेश – 26 अक्टूबर, नवी मुंबई
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में छाए यह 10 खिलाड़ी, किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन बना टॉप विकेट टेकर?