---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND W vs NZ W: सेमीफाइनल के लिए भारत-न्यूजीलैंड में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें प्लेइंग XI, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल

IND W vs NZ W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की जंग है. जो भी टीम हारेगी, उसका आगे जाना काफी मुश्किल हो सकता है.

IND W vs NZ W
IND W vs NZ W

IND W vs NZ W Match Preview: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है. अब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को लीग स्टेज में अपने बचे दो मैच हर हाल में जीतने होंगे. अगर टीम इनमें से कोई भी मुकाबला हारती है, तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से है, जो 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा.

दोनों ही टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने में लगी है. यह मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की जंग है. जो भी टीम हारेगी, उसका आगे जाना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में मुकाबले बेहद दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

---Advertisement---

भारत और न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी?

भारत और न्यूजलैंड की महिला टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, दोनों टीमें अब तक 57 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से 22 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 34 मैचों न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. वहीं, 1 मैच टाई भी रहा है. पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 2 मैच जीते हैं. यानी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है और अब एक बार फिर सेमीफाइनल के टिकट के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाला है.

कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?

नवी मुंबई में बारिश की टेंशन बनी हुई है. 23 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मैच प्रभावित हो सकता है. अगर बारिश थोड़ी देर के लिए रुकती है तो छोटा मुकाबला कराया जा सकता है. वहीं, पिच की बात करें तो डीवाई पाटिल की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यानी अगर बारिश ने नहीं रोका, तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना पसंद करे क्योंकि यहां रन चेज करना थोड़ा आसान रहता है. ऐसे में टॉस का रोल इस मैच में काफी अहम होगा.

---Advertisement---

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, मोबाइल या लैपटॉप पर JioCinema और Hotstar के जरिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा फ्री में उठा सकते हैं.

IND W vs NZ W: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

न्यूजीलैंड : सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.