IND W vs SA W: इतिहास रचने से सिर्फ 58 रन दूर हैं स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर पाएंगी ये कमाल?
IND W vs SA W, Smriti Mandhana: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 13वें मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के निशाने पर एक महारिकॉर्ड रहने वाला है. वो वनडे क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं. अगर इस खिलाड़ी का बल्ला चल गया तो फिर उनके करियर में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी.

IND W vs SA W, Smriti Mandhana: इन दिनों महिलाओं के वनडे विश्व कप 2025 की धूम है. अब तक 12 मैच हो चुके हैं. आज 13वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीम के बीच होगा. विशाखापट्टनम में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की र ओपनर स्मृति मंधाना बड़ा कमाल कर सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले में उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
जब मंधाना विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में बैटिंग करने उतरेंगी तो उन पर सबकी नजर रहने वाली है. बाएं हाथ की यह ओपनर अपने करियर में 5 हजार वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 58 रन दूर है. अगर आज कंगारू टीम के खिलाफ उनका बल्ला चला तो इतिहास रचा जाना तय है. मंधाना 5 हजार वनडे नों का मुकाम छूने वाली भारत की दूसरी महिला बल्लेबाज बन जाएंगी. उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम है.
SMRITI MANDHANA BROKE THE RECORD OF VIRAT KOHLI 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2025
– She currently holds the Fastest Hundred by an Indian in ODI History. pic.twitter.com/JUs1TZo5lf
स्मृति मंधाना अब तक अपने वनडे करियर में 4942 रन बना चुकी हैं. अगर वह आज 58 रन बना लेती हैं, तो वह 5000 रन पूरे करने वाली दुनिया की पांचवीं महिला खिलाड़ी बन जाएंगी. यह उपलब्धि उनके शानदार करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ देगी. सबसे पहले इस आंकड़े तक मिताली राज पहुंची थीं. फिर चार्लोट एडवर्ड्स, सूजी बेट्स, स्टेफनी टेलर ने यह कमाल किया. अब मंधाना की बारी है.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर
- मिताली राज (भारत) – 7805
- चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 5992
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 5925
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 5873
- स्मृति मंधाना (भारत) – 4942
टीम इंडिया चौथा मैच खेलने उतरेगी
वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है. तीन मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 23 रन रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला उनके लिए फॉर्म में लौटने का सही मौका हो सकता है. अगर वह यहां बड़ी पारी खेलती हैं, तो वह न सिर्फ रिकॉर्ड बनाएंगी बल्कि भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं. टीम इंडिया अपने 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. एक में उसे हार मिली थी. अब वो आज चौथा मैच खेलने उतर रही है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?
अगर वनडे इतिहास में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 59 वनडे मैचों में भारत को सिर्फ 11 बार जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 48 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में मंधाना के बल्ले से एक यादगार पारी टीम इंडिया के लिए मैच का रुख बदल सकती है.
ये भी पढ़ें: AFG vs BAN: जीत के बाद अफगान टीम को बड़ा झटका, व्हीलचेयर पर बाहर गया खिलाड़ी सीरीज से हुआ out