---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Womens World Cup 2025 Point Table: 12वीं जीत से नंबर 1 बन गई टीम इंडिया, प्वाइंट टेबल में पाक की हालत खराब

ICC Womens World Cup 2025 Point Table: इस वक्त महिला वनडे विश्वक प 2025 की धूम है. 30 सितंबर से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट इस बार भारत-श्रीलंका की सरजमी पर हो रहा है. टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक काबिज हो गई है. आइए जानते हैं बाकी टीमों का हाल कैसा है.

ICC Womens World Cup 2025 Point Table:
ICC Womens World Cup 2025 Point Table:

ICC Womens World Cup 2025 Point Table: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को कायम रखा, बल्कि प्वाइंट्स टेबल में सीधे नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंच गया, जबकि पाकिस्तान की हालत खराब हो गई.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी. पहले ही मैच में उसने श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 59 रनों से हराया था. अब दूसरे मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से पीट दिया. बैक टू बैक दो जीत के दम पर भारत ने प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई और नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किया.

---Advertisement---

टीम इंडिया का नंबर 1 पर कब्जा

अब टीम इंडिया के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट +1.515 है. इसी के साथ भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड और बांग्लादेश दो-दो अंकों के साथ क्रमश तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. टीम इंडिया ने कभी भी विश्व कप नहीं जीता, इस बार खिताब उठाने की पूरा मौका है, हालांकि उसे न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से बड़ी चुनौती मिलेगी.

पाकिस्तान की हालत खस्ता

एक तरफ जहां टीम इंडिया नंबर 1 है तो वहीं पाकिस्तान महिला टीम की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. भारत से करारी हार के बाद अब वह लगातार दो मुकाबले हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर खिसक गई है. पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.777 है, जो उनके खराब प्रदर्शन को साफ दर्शाता है. वहीं दक्षिण अफ्रीका महिला टीम फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है, जिन्हें पहले मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड सातवें, श्रीलंका पांचवें स्थान पर है, जिन्होंने दो मैचों में एक अंक अर्जित किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वां वनडे जीता

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. भारतीय टीम ने हरलीन देओल और रिचा घोष की शानदार पारियों की बदौलत 247 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में सिर्फ 159 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और यह साबित किया कि इस बार खिताब जीतने का उनका इरादा पक्का है. ओवरऑल वनडे इतिहास में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 12वीं जीत रही.

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल (मैच 6 के बाद)

रैंकटीमखेलेजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
1भारत2204+1.51
2ऑस्ट्रेलिया2103+1.78
3इंग्लैंड1102+3.77
4बांग्लादेश1102+1.62
5श्रीलंका2011-1.25
6पाकिस्तान2020-1.78
7न्यूजीलैंड1010-1.78
8दक्षिण अफ्रीका1010-3.77

ये भी पढ़ें: BCCI ने मानी गौतम गंभीर की 5 शर्तें! रोहित-विराट की वनडे टीम से छुट्टी तय?

IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजय रथ जारी, भारत ने लगातार 12वीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.