ICC Women’s World Cup 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 चल रहा है. अब तक 5 मैच हो चुके हैं. इस बीच महिला विश्व कप 2025 को लेकर बड़ी खबर है. 9 अप्रैल से होने वाले क्वालीफायर मुकाबलों के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. फातिमा सना कप्तान बनाई गई हैं. क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में ही खेले जाने हैं, जिनमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से टॉप 2 टीमें विश्व कप में एंट्री करेंगी.
अगर पाकिस्तान क्वालिफाई करता है, तो वह अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल सकता है. भारत मेजबान है इसलिए पाकिस्तान के मैच यूएई या श्रीलंका में हो सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई और पीसीबी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी.
Pakistan has announced the squad for the ICC Women's World Cup Qualifiers.
— PakPassion.net (@PakPassion) March 26, 2025
The exclusions from the training camp includes talented youngsters like Tasmia Rubab and Umm-e-Hani. pic.twitter.com/C01pAOfVJV
कब से शुरू होगा विश्व कप?
भारत को इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करनी है. इस टूर्नामेंट 29 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. इसके लिए 5 टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं.
ईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालीफायर की टीमें
- पाकिस्तान
- वेस्टइंडीज
- बांग्लादेश
- आयरलैंड
- स्कॉटलैंड
- थाईलैंड
9 अप्रैल से पाकिस्तान में होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेंगी, विश्व कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिनमें से 6 अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. बाकी 2 स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच जंग होने वाली है. सभी छह टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे के साथ खेलेंगी, जिसमें जीतने पर दो अंक मिलेंगे. हर एक टीम सभी टीमों से भिड़ेगी. फिर टॉप 2 टीमें आगे जाएंगी.
ये टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- न्यूजीलैंड
- साउथ अफ्रीका
- श्रीलंका
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालीफायर के लिए पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना (कप्तान) मुनीबा अली (उप-कप्तान), सिदरा अमीन, शवाल जुल्फिकार, नतालिया परवेज, आलिया रियाज, गुल फिरोज़ा, आरोब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल,डायना बेग, सिदरा नवाज़, नजिहा अल्वी, रमीम शमीम, ओमैमा सोहेल
ये भी पढ़ें: 2026 टी20 विश्व कप में होगी Shreyas Iyer की एंट्री? धमाकेदार पारी खेल इन बल्लेबाजों के लिए बढ़ाई टेंशन