WTC 2027 में इन 6 टीमों के खिलाफ 18 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब-कब होंगे मैच
WTC 2027: टीम इंडिया नए चक्र की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से करेगी. इस बार भी टीम इंडिया के लिए ये चक्र मुश्किलों से भरा हुआ होगा. नए युवा कप्तान गिल की अगुवाई में टीम इंडिया अगले 2 सालों में किन-किन टीमों से भिड़ेगी आइए आपको पूरा शेड्यूल दिखाते हैं.

WTC 2027: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 साल के बाद आईसीसी खिताब जीत लिया है. अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 3 फाइनल हो चुके हैं और तीनों बार नया चैंपियन मिला है. अब बारी अगले चक्र की है जिसकी शुरुआत 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज से होगी. हर चक्र में सभी टीमों को 6 सीरीज खेलनी होती हैं जिनमें से 3 होम सीरीज और 3 विदेशी सीरीज होती हैं. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिए 20 जून से अपनी पहली सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम युवा शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर है.
WTC 2023-25 begins tomorrow for India:
– 2 Tests vs West Indies [Away]
– 2 Tests vs South Africa [Away]
– 5 Tests vs England [Home]
– 2 Tests vs Bangladesh [Home]
– 3 Tests vs New Zealand [Home]
– 5 Tests vs Australia [Away] pic.twitter.com/EJcr71lmqN---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2023
इन 6 टीमों से होंगे मुकाबले
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में टीम इंडिया 6 टीमों के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. इस दौरान टीम को 18 टेस्ट खेलने होंगे और पिछली गलतियों को भुलाते हुए एक नई शुरुआत करनी होगी. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अपने घर में वेस्ट इंडीज के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद नई चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम भी भारत के दौरे पर 2 मैचों की सीरीज के लिए आएगी.
साल 2026 अगस्त और दिसंबर के महीने में टीम इंडिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को साल 2027 में भारत के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आना है. यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
भारत का WTC 2025-27 का कार्यक्रम
भारत बनाम इंग्लैंड (विदेश में) – 5 टेस्ट – जून-अगस्त 2025
भारत बनाम वेस्टइंडीज (घरेलू) – 2 टेस्ट – अक्टूबर 2025
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (घरेलू) – 2 टेस्ट – दिसंबर 2025
भारत बनाम श्रीलंका (विदेश में) – 2 टेस्ट – अगस्त 2026
भारत बनाम न्यूजीलैंड (विदेश में) – 2 टेस्ट – अक्टूबर-दिसंबर 2026
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू) – 5 टेस्ट – जनवरी-फरवरी 2027
ये भी पढ़िए- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद क्यों फूटा रबाडा का गुस्सा? देखें वीडियो