---Advertisement---

क्या भारत में खेला जाएगा अगला WTC Final? रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

WTC Final: साल 2021 और 2023 के बाद WTC का फाइनल मुकाबला भी इंग्लैंड में खेला गया. वहीं, अब अगले 3 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी फैसला हो चुका है. यहां जानिए क्या भारत को किसी फाइनल की मेजबानी मिलेगी?

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
WTC Final

WTC Final Venues: साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब अपने नाम कर लिया है. लॉर्ड्स में खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. अब फैंस जानना चाहते हैं कि अगला WTC फाइनल कहां खेला जाएगा? साल 2019 में जब से ICC ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की है, तब से हर दो साल में इसका फाइनल खेला जाता है. 2021 और 2023 के बाद अब WTC 2025 का फाइनल भी इंग्लैंड में हो रहा है. लेकिन फैंस के मन में अब ये सवाल है क्या आगे के फाइनल्स भारत में होंगे?

क्या भारत को मिलेगी मेजबानी?

पिछले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में उम्मीद थी अब आने वाले फाइनल मुकाबले किसी और देश में खेले जाएंगे. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, अगले तीन WTC फाइनल भी इंग्लैंड में ही खेले जा सकते हैं. ICC जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर सकता है. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस, खासकर भारतीय फैंस को झटका लग सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- ‘हमने कई बार हार, निराशा और तकलीफें’, खिताब जीतने पर टेम्बा बावुमा ने क्या-क्या कहा?

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.