ICC चेयरमैन जय शाह ने तोड़ा BCCI का दिल, WTC को लेकर दे दिया करारा झटका!
ICC: आईसीसी के एक फैसले से भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन फाइनल मुकाबले इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जाएंगे. यह खबर भारतीय फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली है, क्योंकि फैंस यह मानकर चल रहे थे कि WTC के अगले फाइनल मुकाबले की मेजबानी भारत को मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पढ़ें पूरी खबर...

ICC: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आईसीसी चेयरमैन जय शाह की अगुवाई में हुई आईसीसी की बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले तीन फाइनल (2027, 2029 और 2031) इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे. आईसीसी के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बोर्ड काफी समय से भारत में डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी की कोशिश में था.
🚨 WTC FINALS OF 2027, 2029 & 2031 WILL BE HELD IN ENGLAND. 🚨 pic.twitter.com/RgOMOp9Zrt
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2025
इंग्लैंड में ही होंगे अगले तीन फाइनल
बीसीसीआई ने हाल के वर्षों में भारत में बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के सफल आयोजन से यह दिखा दिया था कि वह किसी भी स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप की भव्य सफलता के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आईसीसी भारत को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का मौका देगा. लेकिन अब आईसीसी ने साफ कर दिया कि यह इवेंट 2031 तक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पास ही रहेगा.
आईसीसी ने अपने बयान में क्या कहा?
ICC ने अपने बयान में कहा, ‘डब्ल्यूटीसी के पिछले फाइनलों की सफलता को देखते हुए इंग्लैंड को ही 2027, 2029 और 2031 के फाइनल की मेजबानी सौंपी गई है.’ आईसीसी के बयान से साफ है कि इंग्लैंड में फाइनल के दौरान मौसन, सुविधाएं और टेस्ट क्रिकेट के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए आईसीसी ने ये फैसला लिया है.
भारतीय फैंस को थी बड़ी उम्मीद
जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले बीसीसीआई के सचिव थे, ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी के लिए भारत के पक्ष में माहौल बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईसीसी का यह फैसला बीसीसीआई के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला
संस्करण | वर्ष | मेज़बान देश | फाइनलिस्ट टीमें | विजेता | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|---|---|
पहला | 2021 | इंग्लैंड | भारत बनाम न्यूजीलैंड | न्यूजीलैंड | साउथैम्पटन |
दुसरा | 2023 | इंग्लैंड | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया | द ओवल |
तीसरा | 2025 | इंग्लैंड | साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया | साउथ अफ्रीका | लॉर्ड्स |
चौथा | 2027 | इंग्लैंड | निर्धारित होना बाकी | — | निर्धारित होना बाकी |
पांचवां | 2029 | इंग्लैंड | निर्धारित होना बाकी | — | निर्धारित होना बाकी |
छठा | 2031 | इंग्लैंड | निर्धारित होना बाकी | — | निर्धारित होना बाकी |