---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC चेयरमैन जय शाह ने तोड़ा BCCI का दिल, WTC को लेकर दे दिया करारा झटका!

ICC: आईसीसी के एक फैसले से भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन फाइनल मुकाबले इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जाएंगे. यह खबर भारतीय फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली है, क्योंकि फैंस यह मानकर चल रहे थे कि WTC के अगले फाइनल मुकाबले की मेजबानी भारत को मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पढ़ें पूरी खबर...

ICC

ICC: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आईसीसी चेयरमैन जय शाह की अगुवाई में हुई आईसीसी की बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले तीन फाइनल (2027, 2029 और 2031) इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे. आईसीसी के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बोर्ड काफी समय से भारत में डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी की कोशिश में था.

इंग्लैंड में ही होंगे अगले तीन फाइनल

बीसीसीआई ने हाल के वर्षों में भारत में बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के सफल आयोजन से यह दिखा दिया था कि वह किसी भी स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप की भव्य सफलता के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आईसीसी भारत को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का मौका देगा. लेकिन अब आईसीसी ने साफ कर दिया कि यह इवेंट 2031 तक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पास ही रहेगा.

आईसीसी ने अपने बयान में क्या कहा?

ICC ने अपने बयान में कहा, ‘डब्ल्यूटीसी के पिछले फाइनलों की सफलता को देखते हुए इंग्लैंड को ही 2027, 2029 और 2031 के फाइनल की मेजबानी सौंपी गई है.’ आईसीसी के बयान से साफ है कि इंग्लैंड में फाइनल के दौरान मौसन, सुविधाएं और टेस्ट क्रिकेट के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी को देखते हुए आईसीसी ने ये फैसला लिया है.

---Advertisement---

भारतीय फैंस को थी बड़ी उम्मीद

जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने से पहले बीसीसीआई के सचिव थे, ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी के लिए भारत के पक्ष में माहौल बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आईसीसी का यह फैसला बीसीसीआई के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला

संस्करणवर्षमेज़बान देशफाइनलिस्ट टीमेंविजेतास्थान (स्टेडियम)
पहला2021इंग्लैंडभारत बनाम न्यूजीलैंडन्यूजीलैंडसाउथैम्पटन
दुसरा2023इंग्लैंडभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलियाद ओवल
तीसरा2025इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीकालॉर्ड्स
चौथा2027इंग्लैंडनिर्धारित होना बाकीनिर्धारित होना बाकी
पांचवां2029इंग्लैंडनिर्धारित होना बाकीनिर्धारित होना बाकी
छठा2031इंग्लैंडनिर्धारित होना बाकीनिर्धारित होना बाकी

ये भी पढ़ें:- BAN vs PAK 1st T20I: पाकिस्तान ने पहली बार देखा इतना बुरा दिन, 7 बैटर नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.