World Cup शेड्यूल जारी होते ही पाकिस्तान को मिली बड़ी खुशखबरी, PCB की जिद के सामने BCCI की हार!
आईसीसी ने भारत में आयोजित होने वाले वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगी. सीधे शब्दों में कहा जाए तो PCB की ज़िद के चलते वुमेन्स वर्ल्ड कप अब हाईब्रिड मॉडल में होगा, जिसे बीसीसीआई को बड़ा झटका कहा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर …

Women’s World Cup 2025: आईसीसी ने वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीसी द्वारा जारी रिलीज़ के मुताबिक इसी साल 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच टूर्नामेंट के मैच भारत के बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे. यहां गौर करने वाली बात ये है कि वर्ल्ड कप की मेज़बानी सिर्फ भारत यानी बीसीसीआई को मिली थी लेकिन जारी किए गए मैच वेन्यूज़ की लिस्ट में कोलंबो का भी नाम है.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
ICC confirms dates and fixtures for 2025 Women's Cricket World Cup in India 📝https://t.co/myj2Gfamkv---Advertisement---— ICC (@ICC) June 2, 2025
PCB की ज़िद के आगे झुकी ICC?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले ही साफ कर दिया था कि पाकिस्तान की महिला टीम भारत जाकर वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी. इसे 2025 में पाकिस्तान में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी के साथ हुए पीसीबी के समझौते से जोड़कर देखा जा रहा है. जब टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की जगह अपने सभी मैच UAE में खेले थे. तब आईसीसी के साथ पीसीबी के ऐसे ही समझौते की खबरें मीडिया में सामने आई थीं. कहा जा सकता है कि पीसीबी की जिद को देखते हुए ही ICC पर दबाव बढ़ा और जारी किए गए शेड्यूल में एक तीसरा न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो शामिल किया गया है. ये इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच वहीं खेलेगी.
PCB Chairman Mohsin Naqvi said, "India is hosting the Women's WC and has to decide the venue for the Pakistan matches. Wherever the matches are held, the Pakistan team will go, but will not go to India. This is an agreement and everything will be according to the agreement." pic.twitter.com/dFNF90NuNI
---Advertisement---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) April 19, 2025
आईसीसी इवेंट में हाईब्रिड मॉडल
आपको बता दें कि भारत को करीब 12 साल बाद आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेज़बानी मिली है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम भारत आकर नहीं खेलेगी. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हाईब्रिड मॉडल अपनाया गया हो. लेकिन बीसीसीआई की मेजबानी में होने वाले इवेंट में ऐसा फैसला आईसीसी की लाचारी साबित हो रहा है. जिसके चलते वुमेन्स वर्ल्ड कप में मेज़बान होने के बावजूद भारत में वर्ल्ड कप के सभी मैच नहीं हो पाएंगे. पाकिस्तान में इसे
PCB की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जाएगा.
अब क्या होगा आगे?
बड़ी बात ये भी है कि आईसीसी ने अपने जारी शेड्यूल में वुमेन्स वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए कोलंबो को बैकअप वेन्यू रखा है. जिसका मतलब है कि पाकिस्तान वुमेन्स टीम का प्रदर्शन, टूर्नामेंट के 1 सेमीफाइनल और शायद
फाइनल के भी आयोजन का हक भारत से छीन सकता है. हालांकि ICC ने अपनी रिलीज़ में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन शेड्यूल की बनावट ही काफी कुछ कह रही है.
ये भी पढ़ें:- Women’s World Cup 2025: इन पांच मैदानों पर खेला जाएगा वर्ल्ड कप, आठ टीमों में होगी जंग