ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारत ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर अंतिम-4 का टिकट कटा लिया. अब भारतीय टीम 2 मार्च को अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
दरअसल, टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एंकल में चोट लग गई है, जिससे उनके आने वाले मैचों खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर शमी बाहर होते हैं तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिल सकता है? आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व की नंबर 1 टीम नीदरलैंड को दी मात