IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अगर बारिश हुई तो फाइनल में कौन पहुंचेगा, जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अगर बारिश हो जाती है तो किस नियम के तहत नतीजा निकाला जाएगा. इसको लेकर क्या कहते हैं आईसीसी के नियम. आइए जानने की कोशिश करते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के दोनों ही टीमें तैयार नजर आ रही हैं. एक तरफ भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश के कारण धुल गए. इसी के चलते फैंस के मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि अगर सेमीफाइनल के मैच में बारिश हो जाती है तो फिर क्या होगा. मैच का नतीजा किस आधार पर निकाला जाएगा और कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि इसको लेकर क्या कहते हैं आईसीसी के नियम.
मैच में बारिश हुई तो क्या होगा?
सेमीफाइनल मैचों में अगर बारिश की वजह से अड़चन आती है तो आईसीसी की तरफ से भी इसको लेकर पहले से तैयारी पूरी की गई है. दोनों ही सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व दिन रखा गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया वाले मैच के लिए 5 मार्च को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. इसी तरह साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी रिजर्व डे तय किया गया है.
इसके अलावा अगर मैच शुरू होता है तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी. इसको लेकर शर्त ये होगी कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 25 ओवरों की बल्लेबाजी कर ले. इसी के बाद इस नियम के तहत मैच का नतीजा निकाला जाएगा.
रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाया मैच तो क्या होगा?
इन सब के बाद भी अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर खत्म करने वाली टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी. इस स्थिति में भारत सीधे तौर पर फाइनल में जगह बना लेगा. ग्रुप ए में भारत पहले पायदान पर था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर था.
ये भी पढ़िए- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली करेंगे बड़ा धमाका, आंकड़े दे रहे इस बात की गवाही