---Advertisement---

क्रिकेट

ILT20 2025: दुबई कैपिल्टस बना चैंपियन, फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को दी शिकस्त

ILT20 2025: दुबई कैपिटल्स ने ILT20 2025 के फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. सिकंदर रजा और रोवमैन पॉवेल की बेहतरीन पारियों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पढ़ें पूरी खबर..

ILT20 Champion

ILT20 2025: दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. डेजर्ट वाइपर्स ने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सिकंदर रजा ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

---Advertisement---

रोवमैन पॉवेल बने जीत के नायक

कैपिटल्स की जीत में सबसे अहम भूमिका रोवमैन पॉवेल ने निभाई. उन्होंने 30 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. मैच के अंतिम पांच ओवरों में कैपिटल्स को 65 रनों की जरूरत थी, तब पॉवेल के आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि, 18वें ओवर में उनके आउट होने से मैच का रुख बदलता नजर आया, लेकिन सिकंदर रजा ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी. इस तरह से दुबई कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और ILT20 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

---Advertisement---

डेजर्ट वाइपर्स ने बनाए थे 189 रन

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में 6 रन के स्कोर पर टीम को एलेक्स हेल्स (5) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद गुरबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मैक्स होल्डन (76) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. डैन लॉरेंस ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान सैम करन 62 रन बनाकर नाबाद रहे. विकेटकीपर आजम खान 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस तरह पूरी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए और जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा.

दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग 11

शाई होप (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, सैम बिलिंग्स (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका, सिकंदर रजा, फरहान खान, हैदर अली, ओबेद मैककॉय, कैस अहमद, स्कॉट कुगलेइजन.

डेजर्ट वाइपर्स टीम की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़, एलेक्स हेल्स, मैक्स होल्डन, डैनियल लॉरेंस, सैम करन (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आज़म खान (विकेट कीपर), अली नसीर, खुज़ैमा तनवीर, डेविड पायने, नाथन सॉटर.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कटक में इन 5 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की नाक कटाई, T20I के बाद ODI सीरीज भी गंवाई

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मैच टिकट पर मेट्रो और बस में फ्री सफर, जानें पूरा प्लान

IPL 2025 के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आईपीएल फैंस मैच टिकट के साथ मेट्रो और बस में मुफ्त में सफर कर सकेंगे.

View All Shorts