ILT20 2025: दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. डेजर्ट वाइपर्स ने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सिकंदर रजा ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.
Ladies & Gentlemen, behold, your NEW #DPWorldILT20 CHAMPIONS! 🏆👑
— International League T20 (@ILT20Official) February 9, 2025
Stand up. Take Notice. The Capitals have arrived! 💥
Congratulations, Dubai Capitals for a phenomenal and memorable run this season!
And all the efforts have paid rich dividends! ⚡#Final #TheFinalPush… pic.twitter.com/aSNMAaNpLi
रोवमैन पॉवेल बने जीत के नायक
कैपिटल्स की जीत में सबसे अहम भूमिका रोवमैन पॉवेल ने निभाई. उन्होंने 30 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. मैच के अंतिम पांच ओवरों में कैपिटल्स को 65 रनों की जरूरत थी, तब पॉवेल के आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि, 18वें ओवर में उनके आउट होने से मैच का रुख बदलता नजर आया, लेकिन सिकंदर रजा ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी. इस तरह से दुबई कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और ILT20 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
The #DPWorldILT20 🏆 is OURS ✨😍
— Dubai Capitals (@Dubai_Capitals) February 9, 2025
We’re the CHAMPIONS 🥳🔥#Champions #SoarHighDubai #WeAreCapitals #DCvDV #Final pic.twitter.com/Qw6h4tAj2x
डेजर्ट वाइपर्स ने बनाए थे 189 रन
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में 6 रन के स्कोर पर टीम को एलेक्स हेल्स (5) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद गुरबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मैक्स होल्डन (76) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. डैन लॉरेंस ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान सैम करन 62 रन बनाकर नाबाद रहे. विकेटकीपर आजम खान 27 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस तरह पूरी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए और जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा.
दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग 11
शाई होप (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, सैम बिलिंग्स (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका, सिकंदर रजा, फरहान खान, हैदर अली, ओबेद मैककॉय, कैस अहमद, स्कॉट कुगलेइजन.
डेजर्ट वाइपर्स टीम की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़, एलेक्स हेल्स, मैक्स होल्डन, डैनियल लॉरेंस, सैम करन (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आज़म खान (विकेट कीपर), अली नसीर, खुज़ैमा तनवीर, डेविड पायने, नाथन सॉटर.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: कटक में इन 5 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की नाक कटाई, T20I के बाद ODI सीरीज भी गंवाई