---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: जिसे RR ने 5.25 करोड़ में खरीदा, उसने T20 में कर दिखाया नया करिश्मा

Wanindu Hasaranga: स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को श्रीलंकाई क्रिकेट का बेहतरीन स्पिनर माना जाता है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में एक बड़ा धमाका किया है. नीचे जानिए विस्तार से.

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

Wanindu Hasaranga: इन दिनों क्रिकेट मैचों की भरमार है. एक तरफ जहां भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही है वहीं कई खिलाड़ी टी20 लीग्स खेल रहे हैं. 25 जनवरी की रात श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा करते हुए 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 208 मैचों में हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.

वानिंदु हसरंगा ने ILT20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स का हिस्सा हैं. उन्होंने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंड्रयू ने 211 मैचों में 300 टी-20 विकेट लिए थे. अब हसरंगा अब इस सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

---Advertisement---

टी20 में सबसे कम मैचों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 208 मैच-वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
  • 211 मैच-एंड्रयू टाई (ऑस्ट्रेलिया)
  • 213 मैच-राशिद खान (अफगानिस्तान)
  • 222 मैच-लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
  • 243 मैच-मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)
  • 247 मैच-इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका)

श्रीलंका के लिए खास उपलब्धि

---Advertisement---

वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के पहले स्पिनर और कुल तीसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 300 टी-20 विकेट पूरे किए हैं. उनसे पहले यह कारनामा लसिथ मलिंगा ने किया था. हसरंगा ने अब तक 209 टी-20 मैचों में 301 विकेट हासिल किए हैं. इनमें से 131 विकेट इंटरनेशनल टी-20 मैचों में आए हैं. पिछले साल उन्होंने 63 मैचों में 100 इंटरनेशनल टी-20 विकेट पूरे कर श्रीलंका के लिए सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया था. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: Tilak Varma ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कमाल करके दुनिया को चौंकाया

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ stats report A total of 17 big records were made in the opening match
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: ओपनिंग मैच में बने कुल 17 बड़े रिकॉर्ड

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ, Stats Report: कराची के नेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया.

View All Shorts