---Advertisement---

 
क्रिकेट

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुआ बाहर, अब इस देश में ठोके 513 रन, पीसीबी के मुंह पर जड़ा करारा ‘तमाचा’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड में खेलते हुए कमाल कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq

पाकिस्तान क्रिकेट में एशिया कप 2025 से पहले उथल-पुथल का दौर जारी है. पाक क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पहले टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें स्टार खिलाड़ी नदारद नजर आए. इस बात पर काफी बवाल भी मच रहा है. इसके बाद बोर्ड की तरफ से नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी सामने आया, जिसमें कई खिलाड़ियों का डिमोशन हुआ तो वहीं कई खिलाड़ियों को उससे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए एक स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन कर पीसीबी के मुंह पर करारा तमाचा जड़ने का काम किया. इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 513 रन बना डाले हैं. 

यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए मचाया धमाल

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक इन दिनों काउंटी के वनडे कप में यॉर्कशायर के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. अभी तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं, जिसकी मदद से उन्होंने 100 से ज्यादा की औसत से 513 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने इस शानदार सफर की शुरुआत ही शतक के साथ की थी. हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनको जगह नहीं मिल पाई है.

इमाम उल हक का इंटरनेशनल करियर

सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 75 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 की औसत से 3152 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 9 शतक और 20 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. इसके अलावा उन्होंने साल 2018 में पाक टेस्ट टीम में भी डेब्यू किया था. टीम के लिए खेले 24 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में वो 37.33 की औसत से 1568 रन बना चुके हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- एक बार फिर दिखा स्विंग के ‘सुल्तान’ का दम,  इस लीग में गेंदबाजी से मचाया धमाल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.