IML 2025: वही जोश, वही रफ्तार, 47 साल के कुमार संगकारा ने डाइव लगाकर बचाया चौका, देखें VIDEO
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कई बड़े दिग्गज खेल रहे हैं. श्रीलंका के लिए विकेटकीपिंग करते हुए संगकारा ने कमाल की डाइव लगाकर गेंद रोकी. 47 साल की उम्र में उनकी इस तरह की फील्डिंग देख हर कोई हैरान दिख रहा है.

IML 2025: श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे हैं. संगकारा इस लीग में श्रीलंकन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट के पीछे शानदार फिटनेस दिखाई. 47 साल के हो चुके संगकारा को देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो कई सालों पहले ही क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं. पहले जैसी ही फुर्ती के साथ वो विकेट के पीछे गेंदों को लपकते हुए दिखाई दिए. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं.
डाइव लगाकर पकड़ी गेंद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में संगकारा विकेटकीपिंग कर रहे हैं. लेग स्टंप को छोड़ती हुई एक गेंद उनसे दूर जा रही थी. तभी उन्होंने अपने पुराने अंदाज में हवा में उछलकर एक हाथ से गेंद पकड़ ली और टीम के लिए अहम रन बचाए. उनकी फुर्ती को देख हर कोई हैरान रह गया. उनकी इस तरह की फील्डिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं.
FLYING KUMAR SANGAKKARA AT THE AGE OF 47. 🤯🔥pic.twitter.com/0WH33QqSS5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2025
श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका हराया
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में असेला गुणरत्ने के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 180 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 17.2 ओवरों में ही टार्गेट हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
लीग में दिग्गजों की भरमार
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत समेत 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी देशों की तरफ से पूर्व खिलाड़ी खेल रहे हैं जो कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. भारत की तरफ से महान सचिन तेंदुलकर टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनके साथ युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे दिग्गज खेल रहे हैं.
ये भी पढ़िए- टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा जगह लेने के लिए तैयार ये खिलाड़ी, महज 17 मैचों में ले चुका है 94 विकेट