मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भले ही उनके फैंस ने दुनिया में क्रिकेट के भगवान की उपाधि दे दी हो. लेकिन एक विडंबना ये भी है कि सचिन के अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर बरसों से घरेलू क्रिकेट की भट्टी में तपने के बावजूद, टीम इंडिया के लिए बड़ा दावा पेश नहीं कर पाए हैं. चाहे इसे पिता के नाम की बदौलत ही माना जाए लेकिन अर्जुन आईपीएल के उन गिने-चुने अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होती हैं. आईपीएल-18 में भी अर्जुन मुंबई इंडियंस के स्कॉड का हिस्सा हैं, हालांकि उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.
अर्जुन बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज़
आईपीएल-18 में अर्जुन कब और कैसा प्रदर्शन करेंगे ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सीज़न की शुरूआत में ही अर्जुन को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है. दावा करने वाले इंसान हैं पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह. जिनका मानना है कि सचिन तेंदुलकर भी अपने बेटे की सही प्रतिभा को नहीं पहचान पाए हैं. योगराज के मुताबिक सचिन और अर्जुन के तमाम क्रिकेट कोच उन्हें तेज़ गेंदबाज़ बनाने में लगे हुए हैं, जबकि उनका असली हुनर गेंदबाज़ी नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी में है. योगराज का दावा है कि अगर अर्जुन भविष्य में दोबारा उनसे क्रिकेट सीखने आते हैं तो वो दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

योगराज सिंह ने किया चौंकाने वाला दावा
एक Youtube चैनल को दिए इंटरव्यू में योगराज ने दावा करते हुए कहा, ‘अगर अर्जुन तेंदुलकर अब मेरे पास आए, तो मैं उन्हें दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा. कोई नहीं जानता कि उनमें बल्ले के साथ कितनी क्षमता है. वह मेरे साथ 12 दिनों के लिए थे उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक बनाया. क्या किसी ने इसका एहसास किया?’

2022 में योगराज से सीखे थे गुर
योगराज ने जो बात कही वो सच भी है क्योंकि 2022 में गोवा के लिए अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में ही अर्जुन ने शानदार शतक बनाया था. उस शतकीय पारी में अर्जुन ने 16 चौकों और 2 छक्कों के साथ नंबर-7 पर खेलते हुए सुयश प्रभुदेसाई के साथ 221 रन की पार्टनरशिप की थी. इसी के बाद 2023 आईपीएल में वो पहली बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र आए थे.अर्जुन को अपने साथ क्रिकेट के गुर सिखाने वाले योगराज ये भी मानते हैं कि उन्हें पहले ही ये अहसास हो गया था कि अर्जुन को कम से कम ऑलराउंडर तो होना ही चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सचिन और युवराज ने मुझसे कहा कि अर्जुन तेंदुलकर को अपने अधीन ले लो जिसके बाद वो 10-12 दिनों के लिए मेरे साथ रहे. मैंने सोचा, वह इतना महान बल्लेबाज है, कहां उसे गेंदबाजी में
लगा रखा है? तुम उसे गेंदबाजी में क्यों बर्बाद कर रहे हो? वह एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में ठीक रहेगा.’
IPL करियर में फ्लॉप रहे हैं अर्जुन
बात करें अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल करियर की तो 2025 मुंबई इंडियंस टीम के साथ अर्जुन का तीसरा सीज़न है. जहां करियर में खेले कुल 5 मैचों में उन्होंने 9.36 की इकॉनमी से कुल 3 विकेट लिए हैं. इस दौरान बल्लेबाज़ी में उनके नाम इकलौती पारी में 13 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:- कोच ने 5वें T20 का प्लान बताया, पाकिस्तान टीम से दिग्गजों की छुट्टी का वक्त आया!