---Advertisement---

क्रिकेट

RCB vs GGW: WPL इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी आरसीबी

WPL 2025, RCB vs GGW: टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जो रोमांच देखने को मिला है उसे देख दर्शक खुश हैं. आरसीबी ने सीजन के पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. आइए आपको बताते हैं टीम के महारिकॉर्ड के बारे में.

RCB vs GGW
RCB vs GGW

WPL 2025, RCB vs GGW: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को हरा दिया. गुजरात की कप्तान गार्डनर की ताबड़तोड़ पारी के ऊपर ऋचा घोष भारी पड़ी. आरसीबी के लिए इस मैच में ऋचा घोष और कनिका अहूजा ने सबसे अहम भूमिका निभाई. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में आरसीबी सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली टीम बन गई है. 

पहली बार चेज हुआ 200 पार का स्कोर

WPL 2025 के पहले ही मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई. दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खूब रिकॉर्ड बनाए. टूर्नामेंट के इतिहास में 200 से ज्यादा रन का स्कोर पहली बार चेज हुआ है और आरसीबी के बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है. आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने 27 गेंदों में 64 रनों की आतिशी पारी खेली. 

---Advertisement---

गुजरात के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

आरसीबी के लिए ऋचा घोष और कनिका अहूजा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.1 ओवर में 93 रन जोड़े. इन दोनों की बदौलत ही टीम ने 202 रनों के टारगेट को केवल 18.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही गुजरात की टीम से एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. टूर्नामेंट के इतिहास में 4 हाईएस्ट सफल रन चेज उनके खिलाफ ही हुए हैं.

---Advertisement---

सफल हाईएस्ट रन चेज

क्रमटीमरन चेज़विरोधी टीमसाल
1RCB202GG2025
2MI191GG2024
3RCB189GG2023
4UPW179GG2023
5MI173DC2024

ये भी पढ़िए- WPL 2025: मुंबई और दिल्ली की टीमें होंगी आमने-सामने, शेफाली पर रहेंगी सबकी निगाहें

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts