IND 19 vs AUS 19: नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, फिर भी टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ
IND 19 vs AUS 19: भारतीय अंडर-19 टीम ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को 167 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने 3-0 से ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया.

IND 19 vs AUS 19: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने कमाल कर दिया है. तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 167 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम कर लिया.
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले और दूसरे वनडे मैच भी बुरी तरह से हराया था. तीसरे वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी तो नहीं चले, लेकिन वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद खिलान पटेल और उद्धव मोहन ने घातक गेंदबाीज करते हुए टीम की शानदार जीत दिला दी.
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे का नहीं चला बल्ला
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए. हालांकि, सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 16 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विहान मल्होत्रा 50 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने वेदांत त्रिवेदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.
वहीं, वेदांत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों पर 86 रन बनाए. उन्होंने राहुल कुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई. वेदांत ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए. वहीं, राहुल ने भी अर्धशतक जमाया और छह चौके की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हरवंश पंगालिया ने 23 रन की पारी खेली, जबकि खिलन पटेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल बायरोम और केसी बार्टन ने 3-3 विकेट लिए.
Huge wicket for Charles Lachmund who clean bowls Vaibhav Suryavanshi! #AUSvINDU19
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 26, 2025
LIVE STREAM: https://t.co/zcYPXbbMzh pic.twitter.com/2tTv24rsfj
खिलान पटेल और उद्धव मोहन ने बरपाया कहर
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 28.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलाउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया. कंगारु टीम के लिए एलेक्स टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली, जबकि टॉम होगन ने 28 रन बनाए. वहीं, 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.
वहीं, भारत की ओर से खिलान पटेल और उद्धव मोहन ने कमाल की गेंदबाजी की और मेजबान टीम की खटिया खड़ी कर दी. खिलान ने 7.3 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि उद्धव ने 5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, कनिष्क चौहान को 2 सफलता मिली.