T20 के नंबर-1 बल्लेबाज वनडे में हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के नहीं चला अभिषेक शर्मा का जादू
IND A vs AUS A 2nd ODI: टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. अभिषेक बिना खाता खोले डक पर आउट हुए. उनके अलावा, कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

IND A vs AUS A 2nd ODI: एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप रहे. कानपुर में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में अभिषेक बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए. अभिषेक इस समय T20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके.
डक पर आउट हुए अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और डक पर आउट हुए. अभिषेक पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान जैक एडवर्ड्स ने आउट किया. अभिषेक पहले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.
उनकी जगह प्रियांश आर्या ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी और शतक जड़ा था. हालांकि, प्रियांश की जगह दूसरे मैच में आए अभिषेक वो कमाल नहीं दिखा पाए. बता दें कि, अभिषेक ने एशिया कप में खेले 7 मैचों में 44.85 की औसत से कुल 314 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल था.
श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनऑफिशियल वनडे मैच जीतने वाली भारतीय ए टीम की शुरुआत दूसरे मैच में बेहद खराब रही. टीम ने सिर्फ 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक के अलावा, पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिर्फ मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी निराश किया और 13 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अय्यर को जैक एडवर्ड्स ने बोल्ड किया. बता दें कि, श्रेयस ने पिछले मैच में 83 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए.