---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND A vs AUS A: देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इतनी गेंदों में जड़ा शतक

IND A vs AUS A: इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने कमाल का शतक जड़ा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए बेहतरीन पारी खेली. आगामी वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले उनका ये शतक काफी अहम साबित हो सकता है. पढ़िए पूरी खबर 

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला टेस्ट लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंडिया ए के बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. 25 साल के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ कमाल की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान कई कमाल के शॉट्स खेले. पडिक्कल ने 198 गेंदों में 9 चौके जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया. 

पडिक्कल की बेहतरीन पारी

देवदत्त पडिक्कल इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने अपनी सधी हुई पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं जड़ा और ज्यादातर केवल दौड़कर रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और कोई भी गेंदबाज उनके डिफेंस को भेद नहीं पाया. पडिक्कल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाई और दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रन बनाए. जुरेल ने आउट होने से पहले 197 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी जड़े.

इंडिया ए के बल्लेबाजों का पलटवार

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. सलामी बल्लेबाज सैम कोंसटास और कैम्पबेल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. कोंसटास ने 109 रन बनाए तो वहीं कैम्पबेल ने 88 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इसके बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप ने भी तूफानी शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 532 तक पहुंचाया.

---Advertisement---

टीम इंडिया दबाव में थी ऐसे में बल्लेबाजों ने भी कमाल का पलटवार किया. अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ईश्वरन ने 44 रनों की पारी खेली तो वहीं जगदीशन ने भी अर्धशतक जड़ा. इसके बाद साईं सुदर्शन ने भी 73 रनों की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे और केवल 8 रन ही बना पाए. मिडिल ऑर्डर में पडिक्कल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने भी खेल के चौथे दिन 500 का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढ़िए- न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, स्टार विकेटकीपर टीम से बाहर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.