IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने ठोका शानदार शतक, साई-पडिक्कल ने भी काटा गदर
IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत ए की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़ दिया है. जुरेल के अलावा, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने भी धमाल मचाया है.
IND A vs AUS A: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार शतकीय पारी खेली. जुरेल ने 132 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 113 रन बनाए. उनकी शतकीय पारी के बदौलत भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 403 रन बना लिए हैं. जुरेल के अलावा, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतकीय पारी खेली.
ध्रुव जुरेल ने ठोका शानदार शतक
इस मुकाबले में भारत ए के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जुरेल ने 131 गेंदों में 85.60 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 113 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के भी जड़े. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का सिर्फ दूसरा शतक है. वहीं, जुरेल ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 247 गेंदों पर नाबाद 181 रनों की साझेदारी की.
इस दौरान पडिक्कल ने 178 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए. बता दें कि, जुरेल ने 2022 में फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक 25 मैचों की 36 पारियों में 45 से ज्यादा की औसत और 57 की स्ट्राइक रेट से 1,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी जड़ा है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 249 रन रहा है.
इंग्लैंड सीरीज में थे टीम इंडिया का हिस्सा
गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल हाल ही हुई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, जुरेल को इस सीरीज में ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद, उन्हें ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग XI में जगह मिली. इस मैच में उन्होंने कुल 53 रन बनाए और 3 कैच लपके. बता दें कि, ध्रुव जुरेल भारत के लिए अब तक खेले 5 टेस्ट की 8 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 255 रन भी बनाए हैं.
ड्रॉ की ओर बढ़ा मुकाबला
इस मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (123) के शानदार शतकों की मदद से 6 विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इसके जवाब में इंडिया ए ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 103 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 403 रन बना लिए हैं. ध्रुव जुरेल के शतक के अलावा, अभिमन्यु ईश्वरण (44) और नारायण जगदीशन (64) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद साई सुदर्शन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली. हालांकि, टीम अभी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन पीछे है. यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.