---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND A vs AUS A: श्रेयस-प्रियांश के शतक के बाद निशांत सिंधु ने गेंद बरपाया कहर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी एकतरफा मात

India A vs Australia A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारतीय ए टीम ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रनों से रौंद दिया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 414 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसक जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 33.1 ओवर में 242 रन पर ही सिमट गई.

India A vs Australia A 1st ODI
India A vs Australia A 1st ODI

India A vs Australia A 1st ODI: भारतीय ए टीम ने पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या की शानदार शतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 413 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 33.1 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही भारत ए ने तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने ठोका शतक

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ए टीम को ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 20.3 ओवर में 135 रनों की साझेदारी की. प्रियांश ने 84 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि प्रभसिमरन ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए.

---Advertisement---

वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी जड़े. उनके अलावा, रियान पराग ने 42 गेंदों पर 64 रन बनाए, जबकि आयुष बडोनी ने 27 गेंदों पर 50 रनों के बेहतरीन पारी खेली. इन शानदार पारियों के बदौलत भारत ए ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 413 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सदरलैंड ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए.

निशांत सिंधु की फिरकी में फंसे कंगारू बल्लेबाज

वहीं, 414 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 40 रनों के स्कोर पर ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. मैकगर्क 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कूपर कोनोली और मैकेंजी हार्वे ने मिलकर स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. हालांकि, कोनोली 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैकेंजी 68 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 204 के स्कोर तक 8 विकेट खो दिए थे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ए की पूरी टीम 33.1 ओवर्स में 242 रनों के स्कोर पर सिमट गई. वहीं, भारत के लिए निशांत सिंधु ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 6.1 ओवरों 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा, रवि बिश्नोई ने 2 विकेट, जबकि युद्धवीर सिंह, गुरजापनीत सिंह, सिमरजीत सिंह और आयुष बडोनी भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. बता दें कि, दोनों टीमों के बीच इस अनऑफिशियल वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- अश्विन को लगा बड़ा झटका, ILT20 ऑक्शन में IPL के दिग्गज को नहीं मिला कोई खरीदार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.