IND A vs AUS A: प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाई तबाही, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारत ए ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए को 2 विकेट से मात देककर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. कानपुर में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 46 ओवर में ही 322 रन बनाकर मैच जीत लिया.

India A vs Australia A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारतीय ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन अनऑफशियल वनडे मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया है. भारत ए ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दी. कानपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओर में 316 रन बनाए थे.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने प्रभसिमरन सिंह के शतक और श्रेयस-रियान पराग की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 46 ओवर में ही 8 विकेट पर 322 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. तीनों मैच में 3 अर्धशतक जड़ने वाले पराग को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नावाज गया.
प्रभसिमरन सिंह ने ठोका शतक
317 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई. अभिषेक 25 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्म सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. वहीं, प्रभसिमरन एक छोर पर टिके रहे और तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए.
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 62 रन और रियान पराग ने 55 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. आखिर में विपराज निगम ने नाबाद 24 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. निगम ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा और टॉड मर्फी ने 4-4 विकेट चटकाए.
अर्शदीप और हर्षित ने बरपाया कहर
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम की 49.1 ओवर में 317 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे भी 7 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कूपर कोनोली ने पारी को संभाला और 49 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली.
कूपर ने अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, कप्तान जैक एडवर्ड्स ने 74 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 89 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि आयुष बडोनी ने 2 विकेट लिए.