टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, IND vs WI सीरीज से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने जड़ा शतक, उड़ा दिया गर्दा
IND A vs AUS A: टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने फैंस को खुशखबरी दी है. कौन हैं ये खिलाड़ी आइए आपको भी बताते हैं.
IND A vs AUS A: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. स्क्वाड में शामिल टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है.
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए बेहतरीन पारी खेली. ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और अब इस धमाकेदार फॉर्म से वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपनी तैयारियों को पुख्ता कर दिया है.
राहुल ने दिखाया बल्ले से दम
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लखनऊ में खेले जा रहे इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है. पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद राहुल ने दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में वापसी की. उन्होंने 138 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 12 चौके जड़े. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले राहुल का ये प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. इंग्लैंड दौरे के तरह ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Sai Sudharsan follows up his 75 in the first innings with a hundred 👏
▶️ https://t.co/ymQZzZodTZ pic.twitter.com/sS0Zk7TFG9---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2025
सुदर्शन ने भी बिखेरा जलवा
साई सुदर्शन का इस मैच में बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखा है. उन्होंने पहली पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली थी, तो वहीं उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए शतक जड़ा. 172 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 चक्का शामिल रहा.
जीत के करीब इंडिया ए
केएल राहुल और साई सुदर्शन के इन बेहतरीन शतकों के दम पर इंडिया ए की टीम इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंच चुका है. 400 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. इस मैच में जीत के साथ ही 2 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.