IND A vs AUS A: 13 चौके-छक्के…विराट-बुमराह से भिड़ने वाले ने भारत में जड़ा शतक, श्रेयस अय्यर के गेंदबाजों को किया लाचार
IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ युवा खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा दिया है. ये खिलाड़ी भारत के दौरे पर है श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ खेल रहा है. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये विराट-बुमराह से भी भिड़ता हुआ नजर आया था.

IND A vs AUS A: टीम इंडिया एक तरफ एशिया कप 2025 में अपना दम दिखा रही है तो वहीं दूसरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला कर रही है. जी हां…श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिनउस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का दम देखने को मिला जो कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भिड़ चुका है. इस खिलाड़ी 13 चौके-छक्के जड़ते हुए शानदार शतक लगा दिया है. इस खिलाड़ी ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है.
कोंसटास ने जड़ा धमाकेदार शतक
टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची थी तो सलामी बल्लेबाज सैम कोंसटास भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई बार उलझते हुए नजर आए थे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों से तो उनकी बातचीत तीखी ही रही थी. इस समय वो ऑस्ट्रेलिया ए के साथ भारत के दौरे पर हैं.
SAM KONSTAS SMASHED HUNDRED AGAINST INDIA A IN THE EKANA STADIUM 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 16, 2025
– Hundred from just 122 balls including 10 fours & 3 sixes, he completed the three figures with a six. 🤯 pic.twitter.com/ksLs7dOvn5
पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में शतक जड़ा दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में अब तक 3 छक्के और 10 चौके जड़े हैं. 19 साल कोंसटास ने इंटरनेशनल करियर में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने खेले 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में महज 163 रन ही बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ए को मिली शानदार शुरुआत
इंडिया ए के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए को कोंसटास और कैम्पबेल केलवाय ने कमाल की शुरुआत दिलाई. खबर लिखे जाने तक कैम्पबेल 96 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 37 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 198 रन बना लिए हैं.
इंडिया ए की तरफ से इस मैच में के लिए गेंदबाजी लाइन अप में प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे तेज गेंदबाज हैं तो वहीं घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा चुके तनुष कोटियान और हर्ष दुबे जैसे स्पिन गेंदबाज हैं. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच के पहले दिन उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देखें
इंडिया ए: अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन जगदीशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुर्नूर बराड़
ऑस्ट्रेलिया ए: सैम कॉनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्विनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, लियाम स्कॉट, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ नील, कोरी रोकिच्चियोली, टॉड मर्फी