---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी ये घमासान सीरीज

IND A vs AUS A: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. ऐसा क्यों है और कब से शुरू होगी दोनों टीमों के बीच ये सीरीज?

IND A vs AUS A
IND A vs AUS A

IND A vs AUS A: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम का ऐलान बोर्ड की तरफ से कर दिया गया है, सितंबर-अक्टूबर के महीने में इस दौरे पर 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में इस दौरे के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है ताकी आगामी सीरीज के लिए उभरते खिलाड़ियों को ढूंढा जा सके. 16 सितंबर से टेस्ट सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत होगी और वनडे सीरीज 30 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक होगी. लखनऊ में टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले खेले जाएंगे तो वहीं वनडे मैचों के लिए कानपुर के मैदान को चुना गया है. दोनों टीमों के बीच कांटे के मुकाबले देखने को मिलेंगे.

युवा खिलाड़ियों ध्यान दे रही ऑस्ट्रेलिया

भारत दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों का चुनाव किया है. वनडे स्क्वाड जो कि कानपुर में होगा उसके लिए 14 खिलाड़ियों की टीम में 5 खिलाड़ी 21 साल से कम उम्र के हैं तो वहीं कोई भी खिलाड़ी 26 साल की उम्र से ज्यादा का नहीं है. इसी के साथ टेस्ट स्क्वाड की बात करें तो कूपर कोनोली, टॉड मर्फी और नाथन मैकस्वीनी ही 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि सीनियर टीम में खेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया ए का पूरा स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया ए चार दिवसीय टेस्ट टीम: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया ए एकदिवसीय वनडे टीम: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर सांघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर

भारत दौरे का पूरा शेड्यूल

मैच का प्रकारतारीखस्थान
पहला टेस्ट (4 दिवसीय)16 – 19 सितंबरलखनऊ
दूसरा टेस्ट (4 दिवसीय)23 – 26 सितंबरलखनऊ
पहला वनडे30 सितंबरकानपुर
दूसरा वनडे3 अक्टूबरकानपुर
तीसरा वनडे5 अक्टूबरकानपुर

ये भी पढ़िए- भारत से पंगा लेने के बाद ‘फूटी’ इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की किस्मत, सीनियर टीम से हटाकर जूनियर टीम में डाला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.