IND A vs AUS A: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जीत के हीरो बने ये 2 खिलाड़ी, KL Rahul ने बनाए सबसे ज्यादा रन
IND A vs AUS A: टीम इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे मैच में जीत हासिल कर ली है. इस मैच में जीत के साथ ही इंडिया ए ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम के लिए 2 खिलाड़ी जीत के हीरो रहे. राहुल को उनके खास प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

IND A vs AUS A: इंडिया ए की टीम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से दूसरा अनऑफिशियल मैच जीत लिया है. इसी के साथ टीम ने 2 मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ी जीत के हीरो रहे. 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के जीत आसान नहीं थी और एक वक्त पर मुकाबले में पीछे चल रही थी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए और जीत में अहम योगदान निभाया.
India A Won by 5 Wicket(s) #IndAvAUS #IndiaASeries Scorecard:https://t.co/UNodJuydEs
---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 26, 2025
पहली पारी में लड़खड़ाए भारतीय बल्लेबाज
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नजर आई तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बनाए. टीम के लिए जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 88 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया के लिए मानव सुथार ने 5 विकेट हासिल किए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. साई सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया और पूरी टीम महज 194 रनों पर ही सिमट गई. सुदर्शन ने 140 गेंदों में 75 रनों की खास पारी खेली.
गेंदबाजों ने करवाई टीम इंडिया की वापसी
दूसरी पारी में इंडिया ए के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया. सभी गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद टीम इंडिया सामने 420 रनों की जरूरत थी.
दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की. केएल राहुल ने इस पारी में रंग जमाया और अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 210 गेंदों में 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके साथ सुदर्शन ने भी 100 रन बनाए.