IND A vs AUS A: केएल राहुल-जुरेल फ्लॉप, औंधे मुंह गिरा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले बजी खतरे की घंटी
India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. वेस्टइंडीज सीरीज से पहले केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है.
India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट टीम 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बुधवार, 24 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान होना है. लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला है.
केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. अनुभवी बल्लेबाजों के रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारतीय ए का बैटिंग ऑर्डर औंधे मुंह गिर गया. भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय है.
194 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी
दरअसल, ध्रुव जुरेल की कप्तानी में भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई.
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल दूसरे टेस्ट मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके और दोनों बल्लेबाज मात्र 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नीतिश कुमार रेड्डी भी केवल 1 रन बनाकर चलते बने.
साई सुदर्शन ने ठोकी दावेदारी
एक तरफ जब भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी, तब साई सुदर्शन ने एक छोर पर टिके रहे और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. साई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 140 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए. इस शानदार पारी के साथ सुदर्शन ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
उनके अलावा, पहली पारी में नारायन जगदीशन ने 38 रन, आयुष बदोनी ने 21 रन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 16 रन बनाए. भारत के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस तरह भारत ए की पहली पारी 52.50 ओवर में 194 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ए ने 226 रनों की बढ़त हासिल कर ली.