IND A vs BAN A: कब और कहां देख पाएंगे सेमीफाइनल का रोमांच, इस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
IND A vs BAN A: राइजिंग स्टार्स में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल में टीम का सामना बांग्लादेश के साथ होने वाला है और टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर फोकस करेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब और कहां देख पाएंगे.
IND A vs BAN A: जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए की टीम ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंडिया ए की टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है तो वहीं एक में हार का सामना किया है. भारत के साथ ग्रुप बी से पाकिस्तान की टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होना है. ऐसे में हर किसी के मन में अब सवाल है कि वो इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे और ये मुकाबला किस दिन खेला जाएगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट?
इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच सेमीफाइनल का मैच 21 नवंबर को दोहा के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे मैच की शुरुआत होगी. सेमीफाइनल के इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी लिव और फैन कोड एप पर होगा. अगर आप टीवी पर इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हो तो सोनी टेन स्पोर्ट्स के चैनल का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे तौर पर रविवार 23 नवंबर को होने वाले फाइनल में खेलेगी.
शानदार लय में बांग्लादेश की टीम
सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत की तरह ही बांग्लादेश ने भी ग्रुप स्टेज में खेले 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की थी. अफगानिस्तान और हांगकांग को हराते हुए टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी 21 नवंबर को ही खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत रात 8 बजे से होगी.