IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नंबर 4 पर खेलेगा स्टार बल्लेबाज
IND A vs ENG Lions: इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ए इस समय बल्लेबाजी कर रही है.

IND A vs ENG Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी, लेकिन इससे पहले आज (30 मई) से इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनौपचारिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है. सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. इंडिया ए की टीम इस समय बल्लेबाजी कर रही है. इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है.
भारत ए टीम की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद करुण नायर को जगह मिली है. वहीं लंबे समय से नंबर 4 को लेकर बहस चल रही है. तो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ नंबर 4 पर सरफराज खान बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) May 30, 2025
England Lions elect to bowl against India A in the 1st first-class match in Canterbury.
Follow all the live updates here ▶️ https://t.co/yAxPbuY0b0#TeamIndia pic.twitter.com/qgK6s4fHtT
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, खलील अहमद, आकाश दीप, मानव सुथार, तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. यानी ये खिलाड़ी मैदान पर खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत ए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कम्बोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार.
इंग्लैंड लायंस- टॉम हैन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (विकेट कीपर/कप्तान), डैन मूसली, रेहान अहमद, जमान अख्तर, एडी जैक, जोश हल, अजीत डेल.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 MI vs GT: मुल्लांपुर में बन सकते हैं इतने रन, पिच से किसे मिलेगा फायदा?