IND A vs ENG Lions: भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के दौरे पर निकल चुकी है. इससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. पहले मैच के बाद अब दूसरे मैच के लिए इंडिया ए की टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. टीम में किए गए कई बदलाव चौंकाने वाले भी हैं. टीम में हुए बदलाव का असर बैटिंग ऑर्डर पर भी नजर आ रहा है. स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की टीम में एंट्री हुई है तो वहीं उनकी जगह सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि इस मैच के लिए इंडिया ए की प्लेइंग 11 कैसी नजर आ रही है.
INDIA A BATTING FIRST vs ENGLAND LIONS:
Jaiswal, Rahul, Easwaran (C), Karun, Jurel, Nitish, Thakur, Kotian, Kamboj, Tushar, Khaleel. pic.twitter.com/o2PpoOLWbX---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2025
ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल
20 जून से शुरू होने वाली सीरीज के लिए प्रैक्टिस के तौर केएल राहुल ये मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंचे है. दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में शामिल करने के साथ ही उनको ओपनिंग करने का मौका दिया गया है. इसी के साथ टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. सरफराज खान ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रनों की पारी खेली थी लेकिन राहुल की एंट्री ने उनकी टीम से छुट्टी कर दी है.
🚨 PITCH FOR THE SECOND UNOFFICIAL TEST 🚨
– Jaiswal & Rahul opening for India, Woakes bowling for England Lions. pic.twitter.com/yuchaBSWPH---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2025
मुकेश कुमार की जगह खलील को मौका
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पहले मैच में इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. इसके बावजूद उनको दूसरे मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ने टीम में अपनी जगह कायम रखी है. इसके अलावा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर तनुष कोटियान को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है और हर्ष दुबे को बाहर कर दिया गया है.
इंडिया ए की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद
ये भी पढ़िए- बेंगलुरु हादसे पर टिप्पणी कर फंस गए गौतम गंभीर, फैंस ने उठा दिए टीम इंडिया के कोच पर सवाल!