IND A vs OMA: वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप, फिर भी टीम इंडिया ने मारी बाजी, ओमान को रौंद सेमीफाइनल का टिकट पक्का
IND A vs OMA: इंडिया ए की टीम ने ओमान को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हरा सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. टीम इंडिया ने मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है.
IND A vs OMA: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए की टीम ने करो या मरो के मुकाबले में ओमान को धूल चटा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जितेश शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही. पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल बहुत जरूरी थी.
इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे. इसके बाद भी टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम किया. टीम इंडिया के सामने 136 रनों का लक्ष्य था जिसे बल्लेबाजों ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑलराउंडर हर्ष दुबे इस मैच में टीम के हीरो बने.
सेमीफाइनल का टिकट हुआ पक्का
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को हरा नॉकआउट में जगह पक्की की थी. ग्रुप स्टेज में इंडिया ए ने 2 मैचों में जीत हासिल करते हुए आगे की तरफ कदम बढ़ाए हैं. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना किस टीम से होगा ये अभी तय नहीं है. ग्रुप ए से जो भी टीम पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगी उसका सामना इंडिया ए की टीम से होगा.
नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला
अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्ले से धमाल मचा रहे वैभव सूर्यवंशी ओमान के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन ही बनाए. पहले 2 मैचों में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 94.50 की औसत से 189 रन बनाए थे.
ओमान के लिए इस मैच में कप्तान हम्माद मिर्जा ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए तो वहीं वसीम अली ने 45 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. 20 ओवरों में टीम ने 135 का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए हर्ष दुबे ने 44 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम ने जीत दिलाई.