---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND A vs SA A: ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी, तनुष कोटियान ने गेंद से मचाया गदर, ऐसा रहा पहले दिन का खेल

IND A vs SA A, Test First Day: इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन का अंत हो गया है. साउथ अफ्रीका ए 300 रन के करीब है और टीम इंडिया के तनुष कोटियान ने चार विकेट अपने नाम किए. बता दें कि इस मैच के बाद ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब पंत की सीधा इंडिया ए के मैच में वापसी हुई है.

IND A vs SA A, Test First Day
पंत की मैदान पर वापसी

IND A vs SA, 1st Unofficial Test Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका की A टीमों के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट की शुरुआत हो गई है. ये मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत की आखिर मैदान पर वापसी हो गई है. वो इंडिया ए की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है और साउथ अफ्रीका ने लगभग तीन रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए गेंद से तनुष कोटियान ने गदर मचाया और चार विकेट अपने नाम किए.

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 299 रन

ऋषभ पंत ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडिया ए के लिए शुरुआत अच्छी रही और अंशुल कंबोज ने लेसेगो सेनाक्वाने को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जॉर्डन हरमन ने 71, जुबैर हम्जा ने 66, तिआन वान वूरेन ने 46 और रुबिन हरमन ने 54 रन बनाए.

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए गेंद से तनुष कोटियान ने 23 ओवर फेंके और 4 विकेट अपने नाम किए. मानव सुथार ने 2 विकेट झटके. खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरनूर बरार के खाते में एक-एक विकेट आए. दिन के समापन पर साउथ अफ्रीका A ने 9 विकेट खोकर 299 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले KKR ने किया बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा के ‘दोस्त’ को बनाया नया हेड कोच

दूसरे दिन ऋषभ पंत और साई सुदर्शन पर रहेंगी नजरें

इंडिया A दूसरे दिन जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका का एक विकेट झटने की कोशिश करेगी. 4 दिन के इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऋषभ पंत पर सभी की नजर रहने वाली है. सभी चाहेंगे कि 14 नवंबर से शुरू होने वाली भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज के लिए पंत तैयार हो जाए.

उन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. इसके अलावा साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. तीनों ही टीम इंडिया में नंबर 3 पर खेलने के बड़े दावेदार हैं. सुदर्शन अभी पाटीदार और पडिक्कल के मुकाबले रेस में आगे हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया करेगी बड़ा बदलाव? ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

HISTORY

Written By

Ujjaval Palanpure


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.