IND A vs SA A: ऋषभ पंत के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीका, भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला
IND A vs SA A: ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल कर ली है. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान पंत ने कमाल की 90 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के आखिरी दिन इंडिया ए ने बाजी मारी.
IND A vs SA A: ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही इंडिया ए की टीम ने साउथ अफ्रीका ए को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 90 रनों की तूफानी पारी खेली और जीत की नींव रखी. पंत इंजरी के बाद इस मैच से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे थे और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से खुद को साबित किया है. पंत के अलावा तनुष कोटियान ने इंडिया ए के लिए इस मैच में 8 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में बल्ले से 23 रन भी बनाए.
A fantastic chase 👏
India A chase down 275 runs and clinch victory in the 1⃣st multi-day match against South Africa A 👍#INDAvSAA pic.twitter.com/3c0tPT2aCe---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 2, 2025
टारगेट चेज में पंत ने खेली कमाल की पारी
4 दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने कमाल की वापसी की. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से इंडिया ए के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा. खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को संभाला और 113 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए. इस टारगेट को हासिल करने में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनका भरपूर साथ दिया. अंशुल कंबोज ने भी 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
आखिरी दिन टीम इंडिया ने मारी बाजी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच में इंजरी के बाद वापसी कर रहे थे. उनकी कप्तानी में ही टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ए के लिए बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए. टीम के लिए 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. इसके बाद पहली पारी में इंडिया ए के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. टीम इंडिया के लिए केवल आयुष म्हात्रे ही रन बना पाए और उन्होंने टीम के लिए 76 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 234 रन बनाए. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ए के पास 75 रनों की लीड रही.
इसके बाद दूसरी पारी में इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को 199 रनों पर ढेर कर दिया और टीम इंडिया के सामने 275 रनों का लक्ष्य आया. इस पारी में इंडिया के लिए एक बार फिर से तनुष कोटियान की फिरकी का जादू देखने को मिला और उन्होंने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए. इसके बाद टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.