IND A vs SA A: सिराज, कुलदीप, आकाशदीप सब हुए फेल, साउथ अफ्रीका ने 417 का टारगेट चेज कर भारत को दी करारी शिकस्त
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारतीय ए टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 417 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे प्रोटियाज टीम ने 98 ओवर में 5 विकेट खोकर टारेगट चेज लिया. इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी खत्म हुई.
India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका की ए टीम ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारत ए को 5 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 417 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन प्रोटियाज ने 98 ओवर में 5 विकेट खोकर टारेगट चेज कर शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी खत्म हुई. अफ्रीका की टीम को आखिरी के 10 ओवर में 65 रन चाहिए, जिसे टीम ने दिन खत्म होने से काफी पहले बना डाले.
विकेटकीपर बल्लेबाज कोनोर ईस्टरहुइजन ने 53 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस भारत ए टीम में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव जैसे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शामिल थे, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम साउथ अफ्रीका की ए टीम रोक नहीं पाई.
साउथ अफ्रीका ने चेज किया 417 रनों का विशाल स्कोर
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टॉस हारकर भारत ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 221 रन बनाए और भारत को 34 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन 382 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. वहीं, 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने शानदार शुरुआत की. ओपनर जॉर्डन हरमन और लेसेगो सेनोकवाने ने मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की. जॉर्डन ने 91 रन, जबकि और लेसेगो ने 77 रनों की पारी खेली.
इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जुबैर हमजा ने भी 77 रन बनाए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने 59 रन की पारी खेली. आखिर में कोनोर ईस्टरहुइजन ने 52 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत तक पहुंचा दिया. इस तरह साउथ अफ्रीका ए ने 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया और दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. सीरीज का पहला मुकाबला भारत ए ने 3 विकेट से जीता था. अब दोनों टीमों के बीच 13 से 19 नवंबर तक तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
भारत के टॉप गेंदबाज रहे फ्लॉप
दूसरी पारी में टीम इंडिया के टॉप गेंदबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह फ्लाप प्रदर्शन रहा. आकाश दीप और कुलदीप यादव ने चार से ऊपर की इकॉनमी से क्रमश: 106 और 81 रन लुटाए. वहीं, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी कुछ खास नहीं कर पाए. सिराज ने 53 रन देकर एक विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध ने 49 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं, हर्ष दुबे सबसे महंगे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 25 ओवर में 111 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं, भारत ए के लिए दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ध्रुव जुरेल की मेहनत पर पानी फिर गया. जुरेल ने पहली पारी में नाबाद 132 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए थे.