IND A vs SA A: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत, रुतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेल किया बड़ा ‘धमाका’
IND A vs SA A: इंडिया ए की टीम ने तिलक वर्मा की कप्तानी में पहले वनडे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मैच में टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. रोमांचक मुकाबले में टीम ने कैसे हासिल की जीत आइए जानते हैं.
IND A vs SA A: टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने तिलक वर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका ए को 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में इंडिया ए के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार शतक जड़ा और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन बाद में डियान फॉरेस्टर और डेलानो पोटगीटर ने मिलकर अफ्रीकी पारी को रेस्क्यू किया. टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए.
India A defeated South Africa A, with Ruturaj Gaikwad scoring a brilliant century.
But BCCI didn’t telecast the match because they know that if people watched Ruturaj Gaikwad bat, they would start questioning Shubman Gill place.pic.twitter.com/qsPiZbLMoI---Advertisement---— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) November 13, 2025
टीम इंडिया के लिए गायकवाड़ बने हीरो
286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 64 रन जोड़े. गायकवाड़ ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 शानदार चौके जड़े. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अंतिम ओवर तक चला. 49.3 ओवरों में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की. तिलक वर्मा ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 26 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली.
अर्शदीप और हर्षित ने गेंदबाजी में दिखाया दम
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 59 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए. हर्षित राणा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 49 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा रियान पराग, नितीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा और निशांत संधू ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.