IND A vs SA A: ऋषभ पंत ने वापसी कर जमाया रंग, जीत के करीब टीम इंडिया, आखिरी दिन बनाने होंगे इतने रन
IND A vs SA A: अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने कप्तान पंत के दमदार अर्धशतक के दम पर मैच में वापसी की है. इस मैच में अब आखिरी दिन हर किसी की नजरें ऋषभ पंत पर ही होंगी क्योंकि उनके ऊपर ही टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा.
IND A vs SA A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतरी के बाद वापसी कर रहे हैं. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच में दमदार वापसी की है. ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में नजर आ रही है. मैच के आखिरी दिन हर किसी की नजरें ऋषभ पंत पर रहेंगी और टीम इंडिया को जीत के लिए 156 रनों की जरूरत होगी. मैच के तीसरे दिन क्या कुछ खास हुआ आइए आपको भी बताते हैं.
CAPTAIN RISHABH PANT – ONE MAN ARMY FOR INDIA A. 🇮🇳
– India A chasing 275.
– India A at one point 32/3.
– Then Captain PANT scored fifty.
– Now He's unbeaten on 64*.
India A needs 157 runs and 6 wickets in hand, Captain Rishabh Pant is the Key in this run chase! 👊 pic.twitter.com/4tKsJLGTLf---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 1, 2025
पंत ने इंजरी के बाद की धमाकेदार वापसी
इंडिया ए के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में कमाल के रंग में नजर आए. पहली पारी में वो 20 गेंदों में 17 रन ही बना पाए थे तो वहीं दूसरी पारी में वो 64 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. पंत और आयुष बडोनी की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.
तीसरे दिन टीम इंडिया ने पलट दी बाजी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद तक टीम इंडिया इस मैच में पीछे नजर आ रही थी और मुकाबला साउथ अफ्रीका के पलड़े में जाता नजर आ रहा था. पहले सेशन में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी को 30 रनों से आगे बढ़ाना शुरू किया. लंच तक टीम का स्कोर 128 रनों तक पहुंचा लेकिन टीम ने इस दौरान 6 विकेट भी गंवाए. इसके बाद पूरी टीम 199 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया ए के लिए इस पारी में तनुष कोटियान ने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं अंशुल कंबोज ने भी 3 विकेट चटकाए.
दूसरी पारी में 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने एक वक्त पर 32 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और अब आखिरी दिन भी हर किसी की नजरें उनके ऊपर ही होंगी.